Pakistan Legend Saqlain Mushtaq Challenges Team India: दिग्गज क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक इन दिनों चर्चाओं में हैं क्योंकि रिपोर्ट्स अनुसार उन्हें पाकिस्तान टीम का नया हेड कोच बनने का ऑफर दिया गया है। पाक टीम जब Champions Trophy से बाहर हुई तब खासतौर पर भारतीय फैंस ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की खूब आलोचना की थी। अब सकलैन मुश्ताक ने टीम इंडिया को खुला चैलेंज दे डाला है।

सकलैन मुश्ताक का कहना है कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम इतनी ही अच्छी है तो पाकिस्तान के साथ वनडे, टेस्ट और टी20 मैच खेले, तब सब पता चल जाएगा कि कौन बेहतर है? आपको याद दिला दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था।

Champions Trophy के बीच टीम इंडिया को ओपन चैलेंज

एक मीडिया इंटरव्यू में सकलैन मुश्ताक ने भारतीय टीम को ओपन चैलेंज देते हुए कहा, "अगर हम राजनीति को अलग रखें, उनके खिलाड़ी बहुत अच्छे हैं और बहुत बढ़िया क्रिकेट खेल रहे हैं। अगर भारत इतनी ही बढ़िया टीम है, तो मुझे लगता है कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ 10 टेस्ट, 10 वनडे और 10 टी20 मैच खेलने चाहिए। उसके बाद सब साफ हो जाएगा कि कौन बेहतर है?"

हम भारत को सबक सिखा सकते हैं...

सकलैन मुश्ताक ने अपने इंटरनेशनल करियर में 496 विकेट चटकाए थे। उन्होंने कहा, "अगर हम बढ़िया तैयारी करके चीजों को सही दिशा में आगे बढ़ा पाए तब हम भारत समेत पूरी दुनिया को चैलेंज करके हरा सकते हैं और सबक भी सिखा सकते हैं।" उनका यह बयान ऐसे समय में आया जब मेजबान होते हुए भी पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाया था।

पाकिस्तान के नए कोच बन सकते हैं सकलैन मुश्ताक

सकलैन मुश्ताक का नाम इन दिनों पाकिस्तान टीम के हेड कोच पद से जोड़ा जा रहा है। दरअसल पिछले साल अंतरिम हेड कोच नियुक्त किए गए आकिब जावेद का कार्यकाल समाप्त हो गया है। एक तरफ जावेद को नेशनल क्रिकेट अकादमी का डायरेक्टर बनाए जाने की अटकलें हैं, वहीं हेड कोच पद के लिए मुश्ताक का नाम सबसे आगे लिया जा रहा है। Champions Trophy 2025 के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वो पाक टीम का कोच पद संभालते हुए दिख सकते हैं।

Read More Here:

IPL के लिए तैयार हो रहे हैं MS Dhoni, अभ्यास में लगा रहे है लंबे छक्के, वायरल हो रहा है वीडियो

IND vs NZ: 250 रन नहीं हो पाए डिफेंड, तो सेमीफाइनल में इस टीम से भिड़ेगा भारत; कुछ ऐसा होगा चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल का शेड्यूल

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।