PAK vs NZ, Aleem Dar, Pakistan vs New Zealand, PAK vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रावलपिंडी में खेला जा रहा है। इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने एक बार फिर पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती करा दी। पाक क्रिकेट की इस हरकत पर दुनिया भर में उनकी धू-धू हो रही है।
फीता लेकर पहुंचे अंपायर
दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी। दूसरे ओवर की शुरुआत से पहले अंपायर ने चेक किया कि 30 गज सर्कल जहां पर होना चाहिए वहां नहीं है। इसके बाद चौथे अंपायर भी मैदान पर आए और अपने साथ फीता लेकर आए। उन्होंने 30 यार्ड सर्कल को नापा। इस कारण कुछ देर के लिए मैच भी रुका रहा। पाक खिलाड़ियों समेत ग्राउंड्स मैन ने सर्कल को सही करने में मदद की। इसके बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रहे हैं कि 30 यार्ड सर्कल लगता नहीं और इन्हें एशिया कप कराना है।
जीत के लिए चाहिए 337 रन
मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 336 रन बनाए। डेरिल मिचेल ने 119 गेंदों पर 129 रन की पारी खेली तो कप्तान टॉम लाथम ने 85 गेंदों पर 98 रन बनाए। उनके अलावा विल यंग ने 22 गेंदों पर 19 रन, मार्क चैपमैन ने 3 गेंदों पर 1 रन और चाड बोवेस ने 51 गेंदों पर 51 रन बनाए। जेम्स नीशम ने 15 गेंदों पर 17 और हेनरी निकोल्स 5 गेंदों पर 6 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने 4 विकेट और नसीम शाह ने 1 विकेट अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें: वेंटिलेटर पर था इन 5 खिलाड़ियों का क्रिकेट करियर, अब IPL 2023 ने फूंक दी जान
ये भी पढ़ें: MS Dhoni के एक कॉल ने कराई Ajinkya Rahane की Team India में वापसी, जानें कैसे