आज 27 जून को ICC ने वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल (World Cup 2023 Schedule) की घोषणा कर दी। जैसी कि संभावना जताई जा रही थी, इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। जबकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup) का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का महामुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
विश्व कप का शेड्यूल तो सामने आ गया है, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) के वर्ल्ड कप खेलने पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शेड्यूल आने के बाद कहा कि उसका टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए भारत जाना अभी तय नहीं है, क्योंकि हमें अपनी टीम भारत भेजने के लिए सरकार की मंजूरी की जरूरत है। इसलिए मंजूरी मिलने के बाद ही स्थिति क्लियर हो पाएगी।
ये भी पढ़ेंः क्या घरेलू क्रिकेट नहीं IPL के जरिए होगा, भविष्य में Test Team का चयन
अभी भी पाकिस्तान के खेलने पर सस्पेंस
PCB के एक प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा "पीसीबी को मैच स्थलों सहित भारत के किसी भी दौरे के लिए, पाकिस्तान सरकार की मंजूरी की आवश्यकता है। हम मार्गदर्शन के लिए सरकार के साथ संपर्क कर रहे हैं और जैसे ही कोई प्रतिक्रिया आएगी, हम इवेंट अथॉरिटी और आईसीसी को अपडेट दे देंगे।"
इसके बाद इस प्रवक्ता ने आगे कहा "यह स्थिति उस बात के अनुरूप है जो हमने कुछ हफ्ते पहले ICC को बताई थी। जब उन्होंने हमारे साथ मसौदा कार्यक्रम साझा किया था और उन्होंने हमारी प्रतिक्रिया मांगी थी। तब भी हमने उन्हें इस बारे में बता दिया था।"
ये भी पढ़ेंः Sarfaraz Khan को नहीं चुने जाने को लेकर हुआ खुलासा, इसलिए नहीं हो रहा है उनका चयन
इस तरह का है विश्व कप का प्रारूप
विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन राउंड-रॉबिन प्रारूप के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सभी टीमें कुल 45 लीग मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो 15 नवंबर को मुंबई और 16 नवंबर को कोलकाता में होगा।
ये भी पढ़ेंः WC Qualifiers: WI जैसे-तैसे सुपर 6 में पहुंची, टीमों की स्थिति हुई साफ
जबकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup) का फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे होंगे। टूर्नामेंट के डे नाइट मुकाबले दोपहर दो बजे शुरू होंगे, जबकि डे मैच सुबह 10.30 से शुरू होंगे।