Mohammad Rizwan Toughest Bowler Jasprit Bumrah: पाकिस्तान समय-समय पर क्रिकेट जगत को महान तेज गेंदबाज देता रहा है। मगर जैसे-जैसे क्रिकेट का खेल लोकप्रिय हो रहा है, वैसे-वैसे दुनिया के हर कोने से घातक गेंदबाज निकल कर आ रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान की वनडे टीम के कप्तान (Pakistan ODI Captain) मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के अलावा नसीम शाह, फखर जमान को पूर्व क्रिकेटर वहाब रियाज के साथ एक शो पर चर्चा करते देखा गया।
पाक टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज इस शो को होस्ट कर रहे थे। इस बीच उन्होंने वहां मौजूद खिलाड़ियों से उस गेंदबाज का नाम पूछा, जिसका सामना करने में उन्हें सबसे ज्यादा कठिनाई होती है। इसके जवाब में मोहम्मद रिजवान ने एक नहीं बल्कि दो नाम लिए।
Jasprit Bumrah करते हैं सबसे ज्यादा परेशान - Mohammad Rizwan
सबसे मुश्किल गेंदबाज के सवाल का जवाब देते हुए पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने कहा,
"मैंने जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब मुझे जोश हेजलवुड की गेंदों का सामना करने में कठिनाई होती थी। मगर अब जसप्रीत बुमराह मुझे सबसे कठिन बॉलर लगते हैं।"
फखर जमान वह खिलाड़ी हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में शतक लगाकर टीम इंडिया से ट्रॉफी छीनी थी। उन्होंने सबसे मुश्किल गेंदबाज के बारे में बात करते हुए कहा,
"मैं सबसे मुश्किल गेंदबाज का आंकलन परिस्थिति अनुसार कर सकता हूं। मेरी नजर में जोफ्रा आर्चर के हाथों में नई गेंद हो तो वो सबसे घातक सिद्ध होते हैं।"
Jasprit Bumrah की IPL 2025 में वापसी पर अपडेट
Jasprit Bumrah चाहे दुनिया के अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाते रहे हों, लेकिन वो लगातार चोटों से त्रस्त रहे हैं। वो कमर में चोट के कारण IPL 2025 में भी नहीं खेल पा रहे हैं। MI के हेड कोच महेला जयवर्धने ने हाल ही में अपडेट देकर बताया था कि बुमराह काफी जल्दी ठीक हो रहे हैं।
बुमराह की वापसी की तारीख अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में मुंबई इंडियंस के कैम्प को जॉइन कर सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वो 7 अप्रैल को RCB के खिलाफ मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
Read More Here: