Shaheen Afridi At Bageshwar Dham Fact Check: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने वाली पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। मेजबान टीम ने टूर्नामेंट शुरू होने करीब 5 दिनों के अंदर ही बाहर होने का रास्ता देख लिया था। ग्रुप स्टेज के शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद टीम एलिमिनेट हो गई। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) भारत के बागेश्वर धाम में पूड़ियां निकाल रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि इस वायरल दावे और वीडियो की असल हकीकत क्या है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स भारत के बागेश्वर धाम में पूड़ियां निकालता नजर आ रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि यह पूड़ियां निकालने वाला शख्स पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज Shaheen Afridi के जैसा लग रहा है।

क्या है Shaheen Afridi वाले वायरल दावे की हकीकत?

यहां आपको साफ कर दें कि वीडियो में पूड़ियां तेल से निकालता हुआ दिख रहा शख्स शाहीन अफरीदी नहीं है। वहीं वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने भी कहा कि यह पूड़ियां तलने वाला इंसान देखने में शाहीन अफरीदी के जैसा दिख रहा है। इसको आप पाकिस्तानी पेसर का हमशक्ल बोल सकते हैं।

अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में शाहीन अफरीदी

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने वाली पाकिस्तान ने अब तक टूर्नामेंट में सिर्फ दो ही मुकाबले खेले हैं। पाक टीम की पहली भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ हुई थी, जिसमें उन्हें 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में शाहीन ने 10 ओवर में 68 रन खर्चे थे, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी।

भारत के खिलाफ महंगे हुए साबित

फिर पाकिस्तान ने दूसरा मुकाबला भारत के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इस मैच में शाहीन ने 8 ओवर में 74 खर्चे थे, जिसके साथ उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए थे।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।