Pakistan Stadiums Preparations For Champions Trophy 2025 Questioned After Rachin Ravindra Injury During Pakistan vs New Zealand Tri Series Match: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका ट्राई सीरीज का पहला मैच 8 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में कीवी टीम ने पाकिस्तान को 78 रनों के विशाल अंतर से हराया है। ट्राई सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) शुरू होने से पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बड़ी-बड़ी डींगें हांक रहा था, लेकिन अब तैयारी और खिलाड़ियों की सेफ्टी को लेकर पीसीबी पर फिर सवाल उठने लगे हैं।

Pakistan Stadiums Preparations For Champions Trophy 2025 Questioned After Rachin Ravindra Injury During Pakistan vs New Zealand Tri Series Match

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें दूसरी पारी में पाक टीम 331 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। दरअसल पाकिस्तानी पारी के 37वें ओवर में खुशदिल शाह ने हवाई शॉट लगाया और गेंद डीप स्क्वायर लेग पोजीशन पर खड़े रचिन रवींद्र के पास जा रही थी। देखने में यह आसान कैच लग रहा था, लेकिन बताया जा रहा है कि फ्लड लाइट्स के कारण रवींद्र को बॉल दिखी ही नहीं, जिसके कारण गेंद सीधी उनके माथे पर जा लगी। खून से लथपथ रवींद्र को तुरंत स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी भी दावा कर चुके हैं कि मैदानों को वर्ल्ड-क्लास सुविधाओं से लैस बनाया गया है। मगर अब मैदानों में लगी फ्लडलाइट्स की क्वालिटी पर भी सवाल उठने लगे हैं। लोगों का मानना है कि रवींद्र के साथ ऐसा हो सकता है तो अन्य खिलाड़ियों को भी हर एक गेंद पर चोट लगने की संभावना बनी रहेगी।

पाकिस्तान के दिग्गज प्लेयर राशिद लतीफ ने कमेंट्री के दौरान कहा, "इस तरह की लाइट्स में चमक अधिक होती है, इसलिए जब गेंद ज्यादा ऊंची ना हो तो उसे देख पाना लगभग असंभव हो जाता है।" जब फैंस के साथ-साथ क्रिकेट एक्सपर्ट्स ऐसा कह रहे हों तो पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर सवाल उठना तय है।

घटिया कुर्सियों का हुआ इस्तेमाल?

इससे पहले पाकिस्तान के एक विख्यात मीडिया चैनल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में लगी कुर्सियों के संबंध में एक्सपर्ट से राय ली गई। उस एक्सपर्ट ने बताया कि गद्दाफी स्टेडियम में प्लास्टिक की कुर्सियां लगाई गई हैं, जो एक साल बाद ही चरमराने लगेंगी। इस व्यक्ति ने बताया कि जब पूरी दुनिया फाइबर से बनी कुर्सियों का इस्तेमाल करती है, वहां पाकिस्तान ने प्लास्टिक का विकल्प चुना है।

Read More Here:

IND vs ENG 2nd ODI: क्या भारत जीतेगी आज का मैच? जानिए Cuttack के मैदान पर TEAM INDIA के इतिहास और प्रदर्शन के बारे में सबकुछ

SA20 Prize Money: चैंपियन MI हुई मालामाल, फाइनल हारने के बाद भी सनराइजर्स पर करोड़ों की बारिश

SA20 Final: MI ने जीता SA20 लीग का खिताब, फाइनल में दो बार की चैंपियन टीम SRH को रौंदा

PAK vs NZ: पहले मैच में न्यूजीलैंड ने होस्ट पाकिस्तान को पछाड़ा, 78 रनों से जीता मुकाबला