PSL Separate Company: पाकिस्तान में खेले जाने वाले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की अक्सर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से तुलना की जाती है। हालांकि कई मायनों में पाकिस्तान सुपर लीग भारत में खेले जाने वाले आईपीएल से बहुत पीछे है। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक कदम ने बता दिया कि क्यों आईपीएल बहुत आगे है।
PSL को लेकर PCB का बड़ा एलान
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस बात का एलान कर दिया गया है कि अब से पाकिस्तान सुपर लीग एक अलग कंपनी होगी। बोर्ड ने यह फैसला फ्रेंचाइजी की तरफ से उठ रही मांगों के बाद किया गया। इससे लीग को मैनेज करने में ज्यादा आसानी होगी।
इससे यह साफ होता है कि बीसीसीआई पिछले 18 सालों से आईपीएल को अपने प्रोडक्ट के रूप में मैनेज कर रहा है और अपने समकक्षों की तुलना में कहीं ज्यादा कुशल है।
मीटिंग में हुआ एलान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने PSL की फ्रेंचाइजी के मालिकों के साथ हुई मीटिंग के बाद इस बात का एलान किया कि अब पीएसएल एक अलग कंपनी होगी।
बताते चलें कि पीएसएल भी लंबे वक्त से उन्हीं स्टेप्स को फॉलो करता आ रहा है, जो 18 सालों से आईपीएल और बीसीसीआई कर रहे हैं। हालांकि अब दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं। आईपीएल अभी भी बीसीसीआई का उत्पाद है, जबकि पीएसएल अब एक अलग कंपनी के रूप में काम करेगा।
आईपीएल 2025 की हो गई शुरुआत
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 यानी टूर्नामेंट के 18वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। पहला मुकाबला 22 मार्च, शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था। ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने केकेआर को बुरी तरह हराया था। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।
Read more: