Table of Contents
Pakistan Team Lost Match from New Zealand NZ vs PAK 1st T20: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 2025 बेहद शर्मनाक साल साबित हो रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में घरेलू परिस्थितियों का फायदा न उठा पाने के कारण पाकिस्तान पहले ही ग्रुप स्टेज में बाहर हो गया था। और अब न्यूजीलैंड दौरे के पहले ही मुकाबले में टीम को करारी हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद पाकिस्तानी फैंस टीम पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं। लोगों ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ-साथ पीसीबी अधिकारियों को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
Pakistan Team Lost Match from New Zealand NZ vs PAK 1st T20
New Zealand win the first match by nine wickets.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 16, 2025
The second T20I will take place on Tuesday 🗓️#NZvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/v4Mq81v6YS
आपको बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के कई मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया गया और इस न्यूजीलैंड दौरे पर कप्तानी की जिम्मेदारी सलमान आगा (Salman Agha) को सौंपी गई। लेकिन उनकी कप्तानी में भी पाकिस्तान का हाल बेहाल ही रहा। पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान की पूरी टीम महज 91 रनों पर ऑलआउट हो गई।
इस मुकाबले में पाकिस्तान के दोनों ओपनर खाता भी नहीं खोल सके और शून्य पर पवेलियन लौट गए। कप्तान सलमान आगा ने 18 रन बनाए, लेकिन टीम के लिए खुशदिल शाह (Khushdil Shah) 32 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। जहांदाद खान (Jahandad Khan) ने 17 रनों की पारी खेली, जिससे पाकिस्तान किसी तरह 91 रन तक पहुंच सका।
Pakistan के बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे घुटने टेके
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया। काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) ने 3 विकेट झटके, जबकि जैकब डफी (Jacob Duffy) ने 4 विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। इसके अलावा, ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) ने भी 2 विकेट लेकर पाकिस्तान की कमजोर बल्लेबाजी को पूरी तरह ढहा दिया।
10 ओवर में न्यूजीलैंड ने आसानी से जीत लिया मैच
महज 92 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने इस लक्ष्य को आसानी से 10.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। पाकिस्तान के गेंदबाजों में से सिर्फ अबरार अहमद (Abrar Ahmed) को एकमात्र सफलता मिली, जब उन्होंने टिम सिफर्ट (Tim Seifert) को 44 रन पर आउट किया। फिन एलेन (Finn Allen) ने 17 गेंदों में 29 रन बनाए, जबकि टिम रॉबिन्सन (Tim Robinson) ने नाबाद 18 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की इस टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
लगातार बेइज्जती झेल रहा Pakistan
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिली करारी हार के बाद यह हार पाकिस्तान (Pakistan) के लिए एक और शर्मनाक लम्हा बन गई। पाकिस्तानी फैंस सोशल मीडिया पर टीम की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इस तरह से लगातार मिल रही हारों से पाकिस्तान क्रिकेट की हालत बेहद खराब होती जा रही है। अगर टीम जल्द ही सुधार नहीं करती, तो आने वाले टूर्नामेंट्स में उन्हें और भी बड़ी शर्मिंदगी झेलनी पड़ सकती है।
READ MORE HERE :
MS DHONI के आखिरी आईपीएल में चेन्नई को मिलेगा उसका छठा खिताब? CSK फैंस में खुशी की लहर!
MI vs CSK: आईपीएल 2025 में कौनसी टीम पड़ेगी किस पर भारी? रिकॉर्ड धोनी फैंस को देंगे टेंशन!
आईपीएल 2025 में आरसीबी ही जीतेगी अपनी पहली ट्रॉफी? ये है जीत की दावेदारी के 5 बड़े कारण!
रोहित कप्तान, बुमराह उपकप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज के लिए कैसा होगा भारतीय टीम का स्क्वाड?
3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2025 में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर यूज कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)