Pakistan Team: पिछले दिनों आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की समाप्ति हुई। पाकिस्तान और दुबई में संयुक्त रूप से इसका आयोजित किया गया था। टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब पर कब्जा किया। बता दें कि करीब 25 साल बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) ने अपने होम ग्राउंड पर किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी की।

हालांकि ये नाटकीयता से भरपूर रहा। दरअसल होस्ट नेशन में सेमीफाइनल व मुकाबला तो खेला ही नहीं गया। वहीं आईसीसी ने भी इस टीम की किरकिरी कर दी है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।

विश्व क्रिकेट में एक बार फिर बना Pakistan Team का मजाक

पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) भले ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की होस्ट थी, मगर वह अपनी सरजमीं पर टूर्नामेंट का संपूर्ण रूप से आयोजन नहीं कर सकी। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी टीम को पाक देश जाकर खेलने की इजाजत नहीं दी। इसके बाद इसे हाईब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया गया।

आईसीसी ने पाकिस्तान से श्रीलंका और दुबई में से एक न्यूट्रल वेन्यू चुनने के लिए कहा। पड़ोसियों ने दुबई का चयन किया। इसके बाद भारतीय टीम के सभी ग्रुप स्टेज के मैच व पहला सेमीफाइनल व फाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर आयोजित किया गया। इससे पाकिस्तान का पहले ही विश्व क्रिकेट में मजाक बन गया।

वहीं अब एक बार फिर उनकी किरकिरी हो गई है। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी समाप्त होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने एक वीडियो जारी की। इस वीडियो में टूर्नामेंट की शुरुआत से लेकर समाप्ति तक के कुछ अहम पलों को दिखाया गया। बता दें कि इस वीडियो में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को महज 0.2 सेकेंड दिखाया गया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही हैं।

यहां देखें वीडियो:

Read More Here:

IPL 2025: IPL में बदल गए हैं कई नियम, जानें पहले से कितना अलग होगा 18वां सीजन; क्या कुछ होगा नया