Womens ODI World Cup 2025 Qualifiers: महिला एकदिवसीय वर्ल्ड कप का आयोजन इसी साल अक्टूबर-नवंबर के समय भारत में होना है। उससे पहले महिला वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे, जिनकी शुरुआत 9 अप्रैल से होगी। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि क्वालीफायर मैच टूर्नामेंट के होस्ट यानी भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में करवाए जाएंगे।

वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैचों का आयोजन लाहौर करेगा। ये मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और लाहौर क्रिकेट सिटी एसोसिएशन के मैदान में खेले जाएंगे। बता दें कि क्वालीफायर मैचों का टूर्नामेंट 10 दिन तक चलेगा, जिसमें कुल 15 मैच खेले जाएंगे और टूर्नामेंट के टॉप-2 में फिनिश करने वाली टीम भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।

Womens ODI World Cup 2025: पाकिस्तान भी नहीं कर पाया है क्वालीफाई

आगामी विश्व कप में कुल आठ टीम भाग लेंगी और अभी तक क्वालीफाई कर चुकी 6 टीमों के नाम भारत, इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका हैं। अभी क्वालीफिकेशन के लिए 2 सीट खाली हैं, जिनमें से एक सीट के लिए क्वालीफायर्स टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान भी दावेदारी पेश कर रहा होगा। क्वालीफायर्स टूर्नामेंट में दावेदारी पेश करने वाली टीमों में बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और थाईलैंड भी हैं।

क्वालीफायर्स टूर्नामेंट में पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच होगा, जो 9 अप्रैल को खेला जाएगा। उसी दिन स्कॉटलैंड की भिड़ंत वेस्टइंडीज से भी होगी। जैसा कि हमने आपको बताया कि पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में रहने वाली दो टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।

Womens ODI World Cup 2025: भारत कभी नहीं बन पाया है विश्व विजेता

महिला एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2025) की शुरुआत साल 1973 में हुई थी। अब तक के इतिहास में 12 बार ODI वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है, लेकिन यह चौंकाने वाली बात है कि आज तक भारत कभी महिला वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है। उसने 2005 और 2017 में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दोनों बार उसे शिकस्त मिली थी। अभी तक ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा, 7 बार चैंपियन रही है।

Read More Here:

WPL Final 2025: कब और कहां देखें मुंबई-दिल्ली का फाइनल, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और प्लेइंग XI; जानें A टू Z डिटेल्स

जसप्रीत बुमराह से लेकर संजू सैमसन तक, IPL 2025 से पहले इन स्टार्स के लिए इंजरी बनी मुश्किल; जानें ताजा अपडेट