Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है और यह इस वक़्त सबसे अधिक चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, भारत की सरकार ने यह साफ़ कर दिया है कि वे अपनी टीम को पाकिस्तान के दौरे पर नहीं भेजने वाले हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान की तरफ से भी इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।
दरअसल, हाल ही में मीडिया में ऐसी खबरें सामने आयी हैं कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाली है। हालाँकि, पाकिस्तान इस बात पर अड़ा हुआ है कि भारत को इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान आना होगा। ऐसे में अब आने वाले समय में देखना दिलचस्प होगा कि भारत की तरफ से क्या निर्णय लिए जाता है। हालाँकि, इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है।
पाकिस्तान सरकार की तरफ से बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने
दरअसल, इस वक़्त सबसे अधिक चर्चा चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर है कि टीम इंडिया पड़ोसी देश के दौरे पर जायेगी या नहीं। हालाँकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ICC को इस बात की जानकारी दे दी है कि भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है और अब इसी पर पाकिस्तानी सरकार की तरफ से रिएक्शन सामने आया है।
पाकिस्तान की सरकार का कहना है कि "अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आता है, तो पाकिस्तान भी अब टीम इंडिया का बॉयकॉट करेगा। पाकिस्तानी टीम अब ICC टूर्नामेंट में भी भारत के खिलाफ खेलने से बहिष्कार करेगी।"
ऐसे में पाकिस्तानी सरकार के ऐसे कड़े रुख के बाद यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि भारत आगे क्या कदम उठाता है। हालाँकि, इस बात की पूरी संभवना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाली है। यही नहीं इस इवेंट को हाइब्रिड मॉडल पर भी कराया जा सकता है।
READ MORE HERE :
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।