Champions Trophy 2025 IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब वो दिन आ चुका है कि जब दोनों टीमें एक दूसरे के सामने मैदान पर होंगी। आज यानी 23 फरवरी, रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम भी पुरुष टीम को सपोर्ट करती हुई नजर आई।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें पाकिस्तान टीम की महिला खिलाड़ी भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पुरुष टीम को सपोर्ट करती हुई दिखीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला टीम की तमाम खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले के लिए पाकिस्तान की पुरुष टीम के काफी उम्मीदें लगा रही हैं।
दुबई में होगा महा मुकाबला
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत दोपहर में 2:30 से होगी। वहीं मुकाबले के लिए टॉस 2 बजे होगा।
Pakistan women's team show their support for the boys ahead of the ICC #ChampionsTrophy match against India 🤝🏏#PAKvIND | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/SnLTNnrCPZ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 22, 2025
चैंपिंयस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्तान
बात जब चैंपिंयस ट्रॉफी की होती है, तो पाकिस्तान टीम भारत से कुछ आगे दिखाई देती है। टूर्नामेंट का पिछला एडीशन 2017 में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके अलावा टूर्नामेंट में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड भी देखा जाए तो, पाकिस्तान आगे नजर आता है। अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच 5 मैच खेले जा चुके हैं। पाकिस्तान ने 5 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि भारत ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि खेले जाने वाले मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है।
Read more:
Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया की ऐतिहासिक जीत के बाद कैसा है अंक तालिका का हाल!