Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने कायराना हरकत की। कश्मीर की बैसरण घाटी में आतंकियों ने खूनी खेल खेला और पर्यटकों को अपना निशाना बनाया। इस आतंकी हमले में 26 निर्दोषों की जान चली गई। इसके बाद पूरी दुनिया इसकी निंदा कर रही है। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाड़ी इसको लेकर लगातार शर्मनाक बयान दे रहे हैं। पाकिस्तान के कई क्रिकेटर ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक भारत के खिलाफ जहर उगला है और इसमें पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी का भी नाम शामिल है।

बता दें कि इस आतंकी हमले के बाद से भारत में आक्रोश का माहौल है। भारत की जनता इसका बदला लेने की बात भारतीय सरकार से कर रही है। आतंकी हमले की सुई पाकिस्तान पर अटकी हुई है क्योंकि इसकी जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली है, जो लश्कर ए तैयबा का संगठन है। ऐसे में इसी बीच पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर फहीम अशरफ का एक पोस्ट का फिर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके बाद से लोगों ने उसे भारत के साथ जोड़ा है।

Pahalgam Terror Attack
Pahalgam Terror Attack

फहीम अशरफ का पोस्ट बना चर्चा का विषय (Pahalgam Terror Attack)

दरअसल, पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेने की बात की जा रही है। ऐसे में अब पाकिस्तान की तरफ से भी इसको लेकर प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी कड़ी में फाइन अशरफ ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की। इस स्टोरी में उन्होंने लिखा "धरती पर ऐसा कोई नहीं है, जो पाकिस्तान का नाम मिटा सके" उनके इस पोस्ट को भारत में हुए आतंकी हमले से जोड़कर देखा जा रहा है।

शाहिद अफरीदी ने भारतीय सेवा को लेकर दिया बयान (Pahalgam Terror Attack)

बता दे कि फहीम अशरफ पहले ऐसे पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं है, जिन्होंने इस तरह का पोस्ट किया है। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारतीय सेना का मजाक उड़ाया था।

अफरीदी ने पाकिस्तान के एक शो में बात करते हुए कहा था कि "हिंदुस्तान के पास 8 लाख की फौज है. उनकी सेना क्या कर रही है कि वह इस हमले को नहीं रोक सके। या तो उनकी आर्मी निकम्मी है और कोई काम नहीं कर रही है। पाकिस्तान पर बिना वजह सवाल उठाने सही नहीं है। उनके पास हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है।"

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध समाप्त करने की बात

इस आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान के साथ सभी क्रिकेटिंग रिलेशन खत्म करने की बात हो रही है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने साल 2013 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। यह दोनों टीम में आईसीसी के टूर्नामेंट में ही दूसरे के सामने खेलती हुई दिखाई देती है।

Read More:

IPL 2025, RR vs GT Ticket: राजस्थान बनाम गुजरात मैच की सस्ती टिकट कैसे और कहां खरीदें, जानिए स्टेप बाई स्टेप तरीका

क्या आईपीएल 2026 में खेलते नजर आएंगे महेंद्र सिंह धोनी? माही के सबसे करीबी दोस्त ने बीच आईपीएल उठाया संन्यास के राज से पर्दा

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।