Kamran Akmal Father Farmhouse Solar Panels Stolen: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) के पिता के फॉर्म हाउस में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने दिन के उजाले में फॉर्महाउस से कीमती सोलर पैनल पार कर दिए, जो सिर्फ एक दिन पहले ही लगवाए गए थे। अकमल के पिता का फॉर्महाउस लाहौर में है। तो आइए जानते हैं पूरा माजरा क्या है।

मुख्य दरवाजा तोड़कर हुई चोरी

पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोरों ने लाहौर में स्थिति Kamran Akmal के पिता के फॉर्महाउस के मुख्य दरवाजे को तोड़कर एंट्री की और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अकमल के पिता का फॉर्महाउस लाहौर के हीर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले की जानकारी मिलते ही फौरन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरा जायजा लिया। पुलिस का कहना कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच भी शुरू हो गई है। कहा गया कि CCTV और बाकी सबूतों की मदद से चोरों की पकड़ने की कोशिश जारी है।

एक दिन पहले ही लगवाए थे सोलर पैनल

बता दें कि कामरान अकमल के पिता मोहम्मद अकमल का कहना है कि उन्होंने एक दिन पहले ही सोलर सिस्टम लगाए थे, जो चोरी हो गए। पाकिस्तानी रुपयों के हिसाब से सोलर पैनल की कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई गई है।

Kamran Akmal का अंतर्राष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि कामरान अकमल पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते थे। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। टेस्ट की 92 पारियों में अकमल ने 30.79 की औसत से 2648 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 12 अर्धशतक लगाए, जिसमें हाई स्कोर 158* रनों का रहा।

इसके अलावा वनडे की 138 पारियों में उन्होंने 26.09 की औसत से 3236 रन स्कोर किए, जिसमें 5 शतक और 10 अर्धशतक शामिल रहे। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 53 पारियों में पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 21 की औसत और 119.63 के स्ट्राइक रेट से 987 रन बनाए।

Read more:

कभी आईपीएल का हिस्सा थीं ये 5 टीमें, 1 ने जीता था ट्रॉफी तो दूसरे ने फाइनल में बनाई थी जगह, जानिए क्यों और कब हुई IPL से छुट्टी