इन दिनों पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमी IPL 2025 के रोमांच में पूरी तरह डूबे हुए हैं। हर दिन रोमांचक मुकाबले और सुपरस्टार खिलाड़ियों की चमक से टूर्नामेंट का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां सीजन खेला जा रहा है। हालांकि दोनों लीग्स की तुलना में IPL का जलवा अलग ही नजर आता है – और अब एक वायरल वीडियो ने इस अंतर को और भी साफ कर दिया है।

PSL मैच में बैठकर देखा जा रहा था IPL मुकाबला

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें कराची के एक स्टेडियम में पीएसएल का मैच चल रहा है, लेकिन दर्शकों में बैठा एक फैन अपने मोबाइल फोन पर IPL का मैच देख रहा है। ये वीडियो इस बात की गवाही देता है कि भले ही पाकिस्तान कितना भी PSL को प्रमोट कर ले, लेकिन IPL की पॉपुलैरिटी और क्वालिटी के आगे वह फीका ही साबित हो रहा है।

PSL Trophy Designs 2016-2024: PSL Trophy designs over the years

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फैन दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहे रोमांचक मुकाबले को मोबाइल स्क्रीन पर एन्जॉय कर रहा है। यह मैच इतना दिलचस्प था कि सुपर ओवर तक पहुंच गया, और अंत में मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने मुकाबला जीत लिया।

IPL के आगे PSL की चमक फीकी

पीएसएल के अब तक के मुकाबलों की बात करें तो दर्शकों में वह उत्साह नजर नहीं आया जिसकी उम्मीद T20 लीग से की जाती है। नतीजतन, कई मुकाबलों में स्टेडियम खाली नजर आए। हालात इतने खराब हो गए कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को दर्शकों को लुभाने के लिए इनामों का सहारा लेना पड़ा। एक योजना के तहत दर्शकों को लकी ड्रॉ में मोटरसाइकिल देने का वादा किया गया है, ताकि वे स्टेडियम तक आएं।

IPL का प्रभाव, PSL की परेशानी

जहां एक ओर IPL 2025 अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है और हर मुकाबले की अहमियत बढ़ गई है, वहीं पीएसएल अब भी दर्शकों को अपनी ओर खींचने के लिए संघर्ष कर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक आईना है, जो बताता है कि क्रिकेट का असली रोमांच और स्टार पावर अभी भी IPL के पास ही है।

Read more:

IPL 2025 Points Table: पंजाब किंग्स ने आरसीबी को हराकर पॉइंट्स टेबल में किया बड़ा फेरबदल, जानें अब कौन सी 3 टीमें होंगी बाहर

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।