PSL 2025: भारत में चल रहे आईपीएल 2025 दिन प्रतिदिन रोमांचक होता जा रहा है। वहीं पडोसी देश पाकिस्तान में चल रहा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) का एक रोमांचक वीडियो सामने आया है। जिसमे दोनों ही टीमों के बीच बल्ले और गेंद के साथ-साथ जुबानी जंग भी शुरू हो गई।

दरअसल यह मामला 23 अप्रैल को खेले गए मुकाबले का है। यह मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला जा रहा था। इस दौरान इस्लामाबाद यूनाइटेड के एक बल्लेबाज ने मुल्तान सुल्तांस के गेंदबाज पर सवाल उठा दिया, जिसपे गेंदबाज भड़क गए और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।

PSL 2025: बल्लेबाज ने उठाया गेंदबाज़ी एक्शन पर सवाल

इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम अपने लक्ष्य का पीछा कर रही थी। उस दौरान कॉलिन मुनरो बल्लेबाजी कर रहे थे और इफ्तिखार अहमद गेंदबाजी कर रहे थे। बल्लेबाज मुनरों ने जैसे ही चौका लगाया उसके बाद सीधे वह अंपायर के पास जा पहुंचे और कहा कि इफ्तिखार की बांह गेंद डालते समय पूरी तरह से नहीं फैल रही है, जिससे यह एक संदिग्ध एक्शन लग रहा है।

PSL 2025
PSL 2025

PSL 2025: गेंदबाज अहमद ने खोया आपा

बल्लेबाज द्वारा यह आरोप सुन गेंदबाज गुस्से में लाल हो गए और अपना आपा खो बैठे। वह भी गुस्से में आकर अंपायर के पास जा पहुंचे। जिसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों के बीच मैदान में बहस शुरू हो गया। अंपायर दोनों ही खिलाड़ियों को शांत कराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन यह मामला बढ़ता ही जा रहा था। इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। हर कोई अंदाजा लगा रहा है कि क्या मुनरों का यह इल्जाम सही था या गलत।

क्या कहता है ICC का नियम

ICC के नियम के अनुसार, गेंदबाजी के दौरान गेंदबाज का बांह 15 डिग्री से ज़्यादा नहीं मुड़नी चाहिए। अगर इससे ज्यादा झुकाव देखा गया, तो उसपर एक्शन की जाँच की जा सकती है। अगर वह नियम का उलंघन करता पाया गया तो उस पर बैन लगाया जा सकता है।

Read More:

IPL 2025: संजू सैमसन इस पूरे सीजन से होंगे बाहर? जानें क्या है चोट पर ताजा अपडेट

CSK vs SRH Tickets: कब और कैसे खरीद सकते हैं CSK vs SRH मैच के टिकट? यहां जानिए डिटेल्स

CSK vs SRH: हैदराबाद के लिए करो या मारो जैसा मुकाबला, प्लेइंग 11 में इन बड़े बदलाव के साथ उतरेगी पैट कमिंस की टीम

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।