Champions Trophy: आईसीसी द्वारा आयोजित किए जाने वाला मिनी वर्ल्ड कप यानि चैंपियंस ट्रॉफी का अगला संस्करण जल्द खेला जाएगा। इसी महीने की 19 तारीख से इसका आगाज होगा। पाकिस्तान इसकी मेजबानी करने वाला है। हालांकि टीम इंडिया के मुकाबले दुबई में आयोजित किए जाएंगे। आगामी टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारत को चेतावनी भी दी है कि पाकिस्तान उन्हें आसानी से रौंद देगी। आगे इस आर्टिकल में हम उनके स्टेटमेंट पर चर्चा करने वाले हैं।

Champions Trophy से पहले पाकिस्तानी पीएम ने भारत को दी चेतावनी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान की टक्कर होने वाली है। ये दोनों कट्टर प्रतिद्वंदी टीमें 23 फरवरी को दुबई में एक दूसरे के खिालफ खेलने उतरेगी। इस हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मुकाबले पर तमाम क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें रहने वाली हैं। इस मैच को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अपना बयान जारी किया है।

दरअसल बीते 7 फरवरी को वह गद्दाफी स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां पहुंचकर उन्होंने स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस दौरान पाक पीएम ने अपने बयान में कहा,

"हमारी टीम बहुत अच्छी है और उन्होंने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अब असली काम न केवल चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है, बल्कि दुबई में आगामी मैच में अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत को हराना भी है। पूरा देश उनके पीछे खड़ा है।"

"यह पाकिस्तान के लिए एक बड़ा अवसर है कि हम लगभग 29 वर्षों के बाद किसी बड़े ICC आयोजन की मेजबानी कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में देश को गौरवान्वित करती रहेगी।"

Read More Here:

अब Team India में 3 कप्तान, विराट को फिर मिलेगी कमान; जानें क्या है BCCI का नया फॉर्मूला

कैसी है अफ़ग़ानिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी, भारतीय खिलाड़ियों की अनसुनी कहानी, स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में Gulbadin Naib ने किए खुलासे!

पीसीबी द्वारा निर्मित स्टेडियम से खुश नहीं है आईसीसी, Champions Trophy से पहले लगाई फटकार

"पिछली बार भले ही हार..." Shubman Gill ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर दिया बड़ा बयान, चैंपियंस ट्रॉफी में टक्कर को लेकर अपनी मंशा की साफ