Champions Trophy 2025: पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों को फाइनल टच देने में लगी हुई है। पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गद्दाफी स्टेडियम का शानदार उद्घाटन किया। गौरतलब है कि यहां आईसीसी के बड़े इवेंट जिसे मिनी वर्ल्ड कप भी कहते हैं, उसके मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं यहां के मैदानकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को आगामी टूर्नामेंट को लेकर खास ट्रेनिंग दी जा रही है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसकी चर्चा करने वाले हैं।

Champions Trophy 2025 को लेकर पाकिस्तान की अजीबोगरीब तैयारी

पिछले कुछ समय से पाकिस्तान लगातार चर्चाओं में था। दरअसल यहां आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया जाएगा। आगामी टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तैयारियां पुख्ता नजर नहीं आ रही थी। गद्दाफी स्टेडियम के निर्माण कार्य हो रहे थे और यहां काम कर रहे मजूदर रात दिन एक कर इसे तैयार करने में लगे हुए थे।

12 फरवरी को यह स्टेडियम आईसीसी को सौंपा जाना था। हालांकि इस डेडलाइन से कुछ ही दिन पूर्व यह स्टेडियम बनकर तैयार हुआ। 7 फरवरी की शाम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने इसका उद्घाटन किया। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल स्टेडियम से खुश नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सामने नाराजगी भी जाहिर की है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो में गद्दाफी स्टेडियम में मैदानकर्मी और सुरक्षाकर्मी एक खास ट्रेनिंग करते हुए नजर आए। दरअसल ये ट्रेनिंग मैच के दौरान सुरक्षा घेरे को लांघकर मैदान पर पहुंचने वाले सनकी फैंस को पकड़ने के लिए की जा रही है। हालांकि इससे पहले ऐसी तैयारी नहीं देखी गई है। इसलिए लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

Read More Here:

अब Team India में 3 कप्तान, विराट को फिर मिलेगी कमान; जानें क्या है BCCI का नया फॉर्मूला

कैसी है अफ़ग़ानिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी, भारतीय खिलाड़ियों की अनसुनी कहानी, स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में Gulbadin Naib ने किए खुलासे!

पीसीबी द्वारा निर्मित स्टेडियम से खुश नहीं है आईसीसी, Champions Trophy से पहले लगाई फटकार

"पिछली बार भले ही हार..." Shubman Gill ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर दिया बड़ा बयान, चैंपियंस ट्रॉफी में टक्कर को लेकर अपनी मंशा की साफ