PANT-SAMSON-RAHUL कौन है बेहतर ?

केएल राहुल,संजू सेमसन और ऋषभ पंत तीनो ही विकेटकीपर के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, पर कौन होगा इस साल T20 वर्ल्ड कप ली स्क्वाड में शामिल l Cricket l T20 WORLD CUP 2024

New Update
WhatsApp Image 2024-04-29 at 14.37.01.jpeg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

T20 वर्ल्ड कप का भारतीय स्क्वाड अबसे 1 से 2 दिन में सबके सामने आ जाएगा और ऐसे में आईपीएल ने इस साल सेलेक्टर्स की मुसीबते और बड़ा दी है l रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) दोनों की स्क्वाड के चैयन के लिए मीटिंग भी चल रही है l

कुछ खिलाड़ियों के नाम तो तह है पर अभी भी विकेटकीपर का सेलक्शन एक बड़ा सवाल बना हुआ है l केएल राहुल (KL Rahul),संजू सेमसन (Sanju Samson) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तीनो ही बड़े काबिल खिलाड़ी है पर इनमे से कौन होगा जो BCCI के लिए पहला विकल्प होगा l इस आर्टिकल में हम इन तीनो खिलाड़ियों की आईपीएल 2024, T20I और वेस्ट इंडीज की पर्फॉर्मन्सेस को देखेंगे l

बात करे संजू सेमसन की तो सेमसन इस साल आईपीएल में काफी अच्छा खेलते हुए दिखाई दे रहे है l उनके आकड़े कुछ ऐसे दिखाई देते है :

1.आईपीएल 2024

MATCHES  9
RUNS 385
AVERAGE 77
STRIKE RATE  161.09

 

2. T20 इंटरनेशनल

MATCHES 25
RUNS 374
AVERAGE 18.70
STRIKE RATE  133.10

 

3. वेस्ट इंडीज की पर्फॉर्मन्सेस

MATCHES  3
RUNS 19
AVERAGE 9.50
STRIKE RATE  100

 


अगला अगर हम बात करे ऋषभ पंत, जो एक बहुत बड़े हाथसे के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापिस आये है l उनकी शुरुवाती कुछ मैच में परफॉरमेंस अच्छा नहीं  आया पर फिर बाद के मैच में पंत ने बहुत शानदार पारिया भी खेली है l पंत के आकड़े कुछ इस प्रकार है :

1.आईपीएल 2024

MATCHES 10
RUNS 371
AVERAGE 46.38
STRIKE RATE  160.61

2. T20 इंटरनेशनल

MATCHES 66
RUNS 987
AVERAGE 22.43
STRIKE RATE  126.38

 

3. वेस्ट इंडीज की पर्फॉर्मन्सेस

MATCHES  5
RUNS 174
AVERAGE 58
STRIKE RATE  137.01

 

आखिर में अगर हम बात करे केएल राहुल की जो भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है l उनके आकड़ो को देखे तो वो कुछ इस प्रकार के है l

1.आईपीएल 2024

MATCHES 9
RUNS 378
AVERAGE 42
STRIKE RATE  144.27

 

2. T20 इंटरनेशनल

MATCHES 72
RUNS 2265
AVERAGE 37.75
STRIKE RATE  139.13

 

3. वेस्ट इंडीज की पर्फॉर्मन्सेस

MATCHES  1
RUNS 20
AVERAGE 20
STRIKE RATE  111.11

 

तो ये थे इन सब खिलाड़ियों के आकड़े जिसमे सेमसन इस साल की आईपीएल की परफॉरमेंस में पंत और राहुल से आगे है l यही T20I की बात करे तो पंत और राहुल दोनों ने ही काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है , पर वेस्ट इंडीज में पंत के आकड़े बेहतर है l

विकेट कीपिंग की बात करे तो तीनो ही काफी अच्छे विकेटकीपर है l सेमसन ने इस आईपीएल में बढ़िया कीपिंग की है, वही राहुल ने वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए काफी शानदार कीपिंग की थी, पर जिस तरीके से पंत कीपिंग करते है वो BCCI को आत्मविश्वास भी देती है और पंत शुरू से ही BCCI के लिए विकेटकीपर के लिए पहला विकल्प रहे है l

देखना दिलचस्ब होगा सेलेक्टर्स इस साल वर्ल्ड कप के लिए किसको चुनते है और उस खिलाड़ी का इस वर्ल्ड कप में कैसा परफॉरमेंस होगा l

 

Read more here: 

SAMSON होंगे कीपर, INDIA T2O WORLD CUP SQUAD- की 4 बड़ी PROBLEMS- BCCI

न्यूज़ीलैंड के T20 WORLD CUP SQUAD की घोषणा

KOHLI की तारीफ में फाफ डु प्लेसिस ने कही बड़ी बात- RCB | FAF DU PLESIS

GT को एक तरफा हराकर क्या RCB अभी भी कर सकती है क्वालीफाई ?

 

 

 

 

Latest Stories