Manu Bhaker meets Suryakumar Yadav: पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली मनु भाकर ने भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ शनिवार (24 अगस्त 2024) को एक खास मुलाकात के बाद अगले दिन एक खूबसूरत फोटो पोस्ट की। पेरिस में डबल ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद 3 महीने के ब्रेक का आनंद ले रही मनु भाकर (Manu Bhaker) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) साथ वाली अपनी इस पोस्ट में लिखा कि वह भारत के कप्तान से नए खेल की तकनीक सीखने की कोशिश कर रही हैं।
Manu Bhaker meets Suryakumar Yadav
आपको बताते चलें कि मनु भाकर (Manu Bhaker) ने पेरिस 2024 ओलंपिक में इतिहास रच दिया था। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाओं में दो कांस्य पदक हासिल किए। वह खेलों के एक ही सीजन में दो पदक जीतने वाली आजादी के बाद पहली भारतीय एथलीट बन गईं। इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने भाकर के लिए एक महत्वपूर्ण मोचन को चिह्नित भी किया है।
Learning techniques of a new sport with the Mr. 360 of India! @surya_14kumar 💪 pic.twitter.com/nWVrwxWYqy
— Manu Bhaker🇮🇳 (@realmanubhaker) August 25, 2024
जिन्हें टोक्यो 2020 ओलंपिक में निराशा का सामना करना पड़ा था, जहां वह अपने तीनों इवेंट में फाइनल तक पहुंचने में विफल रही थीं। लेकिन इस बार की सफलता के बाद देश भर में उनका खास स्वागत हुआ है। इसी दौरान उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 फॉर्मेट में कप्तान सूर्यकुमार यादव से भी मुलाकात की। इस खास मुलाकात के बाद मनु ने ट्विटर एक्स पर सूर्या की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “भारत के मिस्टर 360 के साथ एक नए खेल की तकनीक सीख रही हूँ।”
दोनों स्टार्स की यह फोटो तेजी से वायरल होने लगी है। वहीं साथ ही फैंस भी मनु की इस फोटो पर चुटकी ले रहे हैं कि शायद वे आने वाले समय में कहीं क्रिकेटर बनने का प्रयास करें। गौरतलब है कि 22 वर्षीय निशानेबाज की इस सफलता की यात्रा दृढ़ता और दृढ़ संकल्प से चिह्नित है। टोक्यो में अपनी असफलता के बाद, भाकर ने अपने कौशल को बेहतर बनाने के लिए अथक प्रयास किया और उनके प्रयासों ने शानदार तरीके से भुगतान किया। उनके कोच, जसपाल राणा ने उनके विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उनकी साझेदारी एक विश्व स्तरीय निशानेबाज के रूप में भाकर के विकास में महत्वपूर्ण रही है।
READ MORE HERE :