क्या क्रिकेटर बनेंगी Manu Bhaker ? सूर्या से खास मीटिंग कर कहा 'नए खेल की तकनीक सीख रही हूं'

Manu Bhaker meets Suryakumar Yadav: पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली मनु भाकर ने भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ शनिवार (24 अगस्त 2024) को एक खास मुलाकात के बाद अगले दिन एक खूबसूरत फोटो पोस्ट की। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
Paris Olympic double medallist Manu Bhaker meets Suryakumar Yadav post

Paris Olympic double medallist Manu Bhaker meets Suryakumar Yadav post

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Manu Bhaker meets Suryakumar Yadav: पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली मनु भाकर ने भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ शनिवार (24 अगस्त 2024) को एक खास मुलाकात के बाद अगले दिन एक खूबसूरत फोटो पोस्ट की। पेरिस में डबल ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद 3 महीने के ब्रेक का आनंद ले रही मनु भाकर (Manu Bhaker) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) साथ वाली अपनी इस पोस्ट में लिखा कि वह भारत के कप्तान से नए खेल की तकनीक सीखने की कोशिश कर रही हैं।

Manu Bhaker meets Suryakumar Yadav

आपको बताते चलें कि मनु भाकर (Manu Bhaker) ने पेरिस 2024 ओलंपिक में इतिहास रच दिया था। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाओं में दो कांस्य पदक हासिल किए। वह खेलों के एक ही सीजन में दो पदक जीतने वाली आजादी के बाद पहली भारतीय एथलीट बन गईं। इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने भाकर के लिए एक महत्वपूर्ण मोचन को चिह्नित भी किया है।

जिन्हें टोक्यो 2020 ओलंपिक में निराशा का सामना करना पड़ा था, जहां वह अपने तीनों इवेंट में फाइनल तक पहुंचने में विफल रही थीं। लेकिन इस बार की सफलता के बाद देश भर में उनका खास स्वागत हुआ है। इसी दौरान उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 फॉर्मेट में कप्तान सूर्यकुमार यादव से भी मुलाकात की। इस खास मुलाकात के बाद मनु ने ट्विटर एक्स पर सूर्या की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “भारत के मिस्टर 360 के साथ एक नए खेल की तकनीक सीख रही हूँ।”

दोनों स्टार्स की यह फोटो तेजी से वायरल होने लगी है। वहीं साथ ही फैंस भी मनु की इस फोटो पर चुटकी ले रहे हैं कि शायद वे आने वाले समय में कहीं क्रिकेटर बनने का प्रयास करें। गौरतलब है कि 22 वर्षीय निशानेबाज की इस सफलता की यात्रा दृढ़ता और दृढ़ संकल्प से चिह्नित है। टोक्यो में अपनी असफलता के बाद, भाकर ने अपने कौशल को बेहतर बनाने के लिए अथक प्रयास किया और उनके प्रयासों ने शानदार तरीके से भुगतान किया। उनके कोच, जसपाल राणा ने उनके विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उनकी साझेदारी एक विश्व स्तरीय निशानेबाज के रूप में भाकर के विकास में महत्वपूर्ण रही है।

 

 

READ MORE HERE :

क्या संन्यास के बाद भी आईपीएल 2025 में खेलते हुए दिखाई देंगें Shikhar Dhawan ?

‘मेरी बायोपिक फिल्म में ये बंदा बनेगा हीरो...’ Shikhar Dhawan ने संन्यास के तुरंत बाद किया ये बड़ा खुलासा!

आईपीएल 2025 में Rohit Sharma के लिए पक्की गारंटी के साथ नीलामी की रकम जाएगी 50 करोड़ के पार!

Mushfiqur Rahim ने पाकिस्तान की लगा दी लंका! वर्ल्ड क्लास बॉलिंग के सामने मैच को अपनी तरफ़ पलटा

#Suryakumar Yadav #Manu Bhaker
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe