Parthiv Patel on Increased IPL Powerplay Score: IPL 2025 में अभी तक खेले गए मैचों में खूब सारे रन बने हैं। अधिकांश टीमों ने पावरप्ले ओवरों में आक्रामक खेल दिखाया है और पहले 6 ओवरों के भीतर जैसे रनों की बारिश हो रही है। अब गुजरात टाइटंस के सहायक कोच और भारत के पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने खिलाड़ियों के भीतर 'डर की भावना' खत्म होने को पावरप्ले में बन रहे बड़े स्कोर का कारण बताया है।

पार्थिव पटेल ने बताया कि जब वो खेला करते थे, उन दिनों में IPL में पावरप्ले ओवरों में औसत स्कोर 45 रन हुआ करता था। अब कई सारी टीमें पावरप्ले में निरंतर 90-100 रन आसानी से बना रही हैं। पटेल ने कहा कि पावरप्ले का स्कोर पिच की कंडीशन पर भी निर्भर करता है।

IPL में बढ़ गया है पावरप्ले का स्कोर

पार्थिव पटेल ने मीडिया से वार्ता के दौरान बताया कि उनके दिनों में पावरप्ले में औसत स्कोर 45 रन हुआ करता था, उसके बाद यह 50, 50 और फिर 60 रन भी हुआ। उन्होंने कहा कि जब चेन्नई में खेल रहे होते तो 150 का स्कोर पर्याप्त हुआ करता था, इसलिए लोग बहुत कम उम्मीद करते हैं कि कोई टीम पावरप्ले में ही 70-80 रन बना चुकी होगी।

यह है सबसे बड़ा कारण

पार्थिव पटेल ने कहा कि साइड-आर्म थ्रो स्पेशलिस्ट्स के कारण बल्लेबाजों को फायदा मिला है। उन्होंने कहा, "बल्लेबाजों में अब डर का भाव नहीं रह गया है। बल्लेबाज जाहिर तौर पर निडर होकर खेल रहे हैं, इसलिए वो बिना झिझक के शॉट्स लगा पा रहे हैं और इसी चीज का अभ्यास भी कर रहे हैं।" पटेल ने खुलासा किया कि बल्लेबाजी के अभ्यास के लिए थ्रो स्पेशलिस्ट्स रखे गए हैं और सभी IPL टीम ऐसा ही कर रही हैं। इसी कारण प्रत्येक टीम के खिलाड़ी आसानी से बाउंड्री लगा पा रहे हैं।

4 बार पावरप्ले में बन चुका है 100 से ज्यादा स्कोर

कभी IPL में पावरप्ले के पहले 6 ओवरों में 50 रन बनाना भी मुश्किल हुआ करता था। इसलिए यह तथ्य बेहद चौंकाने वाला है कि आईपीएल इतिहास में अब तक कुल चार बार पावरप्ले के पहले 6 ओवरों में ही 100 से ज्यादा रन बन चुके हैं। पावरप्ले में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड SRH के नाम है, जिसने साल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले 6 ओवर में ही 125 रन बना डाले थे।

Read More Here:

लड़ाई रोकने के लिए बीच में कूदे शिखर धवन, भयंकर हाथापाई से रियाज और रजत को किया अलग; वीडियो वायरल

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।