Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को दो धुरंधर क्रिकेटर कप्तान पैट कमिंस और बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रैविस हेड इस साल होने वाले मेजर लीग क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेंगे। बता दें कि कमिंस इस समय चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके चलते वह आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेलने वाले हैं। इन दोनों के एमएलसी के अगले संस्करण में न खेलने के पीछे बड़ी वजह सामने आ रही है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से पूरी बात पर चर्चा करने वाले हैं।
Pat Cummins और ट्रैविस हेड मेजर लीग क्रिकेट नहीं खेलेंगे
मेजर लीग क्रिकेट के अगले सीजन को लेकर सभी टीमों ने पिछले दिनों रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की। पिछले सीजन में सैन फ्रैंसिस्को की तरफ से खेलने वाले पैट कमिंस और ट्रेविस हेड जो वॉशिंगटन फ्रीडम का हिस्सा थे, दोनों खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है। साथ ही रिपोर्ट्स ऐसी आ रही हैं कि ये दोनों आगामी मेजर लीग क्रिकेट के संस्करण में नहीं खेलने वाले हैं।
कमिंस इस समय इंजरी से जूझ रहे हैं और अगले कुछ हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। दूसरी तरफ हेड ने फ्रैंचाइजी क्रिकेट में खुद को सीमित कर लिया है। वह साल में केवल दो ही टी20 लीग खेलना चाहते हैं। इस वजह से उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया है। यही वजह है कि दोनों खिलाड़ियों की फ्रेंचाइजी ने इन्हें अगले संस्करण के लिए अपनी टीम के साथ जोड़े नहीं रखा।
हालांकि कमिंस और हेड दोनों मार्च में शुरु हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में शिरकत कर सकते हैं। बता दें कि ये दोनों मैच विनर सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। यह टीम पिछले सीजन में फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी।
Read More Here:
MI vs DC: शेफाली वर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली ताबड़तोड़ पारी, एक ही ओवर में जड़ डाला 22 रन!
"उन्हें नंबर 3 पर...." मोहम्मद आमिर ने Babar Azam की भूमिका पर दी प्रतिक्रिया!
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Virat Kohli संग भारतीय टीम हुई रवाना, देखें वीडियो!