Pat Cummins: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भले ही ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस को टीम का कप्तान नियुक्त किया है, मगर वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट द्वारा उन्हें स्क्वॉड का हिस्सा बनाया जाना कई सारे सवाल पैदा करता है। बता दें कि कमिंस इस समय टखने की चोट से जूझ रहे हैं। भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान उन्हें यह चोट आई थी।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले Pat Cummins की चोट बनी ऑस्ट्रेलिया के लिए सिरदर्द
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के एक मीडिया चैनल "10 न्यूज फर्स्ट सिडनी" ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि पैट कमिंस अपनी टखने की चोट से ऊभरे नहीं हैं। उन्होंने एक हफ्ते पहले स्कैन करवाया है। इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का कप्तान बना दिया। वहीं उधर चयनकर्ताओं का कहना है कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की इंजरी की कोई जानकारी नहीं है।
इसपर ऑस्ट्रेलिया की मीडिया में काफी सवाल उठ रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कमिंस श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते हुए भी नहीं दिखेंगे। उन्होंने बोर्ड से छुट्टी मांगी है। दरअसल उनकी वाइफ गर्भवती हैं और जल्द एक बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
कमिंस की इंजरी अगर गंभीर होगी तो वह टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं। उनकी जगह स्टीव स्मिथ टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं।
यहां देखें वीडियो:
Intrigue is growing around Pat Cummins' ankle injury, with selectors admitting they have no information about scans he received last week. Regardless, they had no qualms about naming him to lead the ODI team in the Champions Trophy | @patcummins30 @CricketAus @brookeeast99 pic.twitter.com/3P3MiZhVau
— 10 News First Sydney (@10NewsFirstSyd) January 13, 2025
Read More Here:
Arshdeep Singh विजय हजारे में बरपा रहे हैं कहर, चटकाए 20 विकेट, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा
418 दिनों बाद Mohammed Shami की भारतीय टीम में हुई वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे टी20 सीरीज