Pat Cummins Statement after IPL 2025 DC vs SRH Match: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम है। लेकिन अब फैंस इस टीम से 300 रन का आंकड़ा पार करने की उम्मीद करने लगे हैं। शायद यही वजह है कि हैदराबाद के खिलाड़ी मैदान पर आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने लगते हैं। ऐसा ही नजारा आईपीएल 2025 के 10वें मैच में देखने को मिला, जहां सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (DC sv SRH) की टीमें आमने-सामने थीं।
लेकिन इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। तेजी से रन बनाने के चक्कर में टीम ने पहले पावर प्ले में ही चार विकेट गंवा दिए। किसी तरह अनिकेत वर्मा ने शानदार पारी खेली और हैदराबाद की टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद 170 रन का स्कोर भी पार नहीं कर पाई और 18.4 ओवर में 163 रन पर ऑलआउट हो गई।
दिल्ली कैपिटल्स इस मैच को 7 विकेट से जीतने में कामयाब रही। सनराइजर्स हैदराबाद की यह दूसरी हार थी। जिसके बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने सभी से कहा कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है।
Pat Cummins ने हार के बाद क्या कहा?
मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा, "हम लय में नहीं आ सके और बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए। कुछ गलत शॉट खेले, लेकिन इस फॉर्मेट में बाउंड्री पर कैच होना आम बात है। हार का अंतर ज्यादा नहीं था, अगर कुछ शॉट्स सही से लगते तो नतीजा अलग हो सकता था। पिछली दो मैचों में चीजें हमारे पक्ष में नहीं रहीं, अब हमें पीछे मुड़कर देखना होगा कि क्या सुधार किया जा सकता है।"
अनिकेत वर्मा की तारीफ में बोले कमिंस
पैट कमिंस (Pat Cummins) ने युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा की तारीफ करते हुए कहा, "टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही उसने सबको प्रभावित किया था। उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया और हमें मौका दिया। नेट्स और प्रैक्टिस मैचों में भी उसका फॉर्म शानदार रहा।"
"घबराने की जरूरत नहीं" – कमिंस
पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टीम को भरोसा दिलाते हुए कहा, "अभी घबराने की जरूरत नहीं है। टूर्नामेंट की शुरुआत ही हुई है और हम वापसी करेंगे। हमें अपनी रणनीति पर फिर से विचार करना होगा और सही फैसले लेने होंगे।"
अनिकेत वर्मा का दमदार प्रदर्शन
अनिकेत वर्मा (Aniket Verma) ने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर 42 गेंदों में 77 रनों की साझेदारी की। अनिकेत ने 41 गेंदों पर 74 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 180.48 रहा। उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के जड़े। तेज गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने 19 रन बनाए और 4 चौके लगाए, जबकि स्पिनर्स के खिलाफ 55 रन बनाकर 2 चौके और 6 छक्के उड़ाए।
Read More Here:
कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी
RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता
IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।