बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले ही डरे Pat Cummins, ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज नवंबर में खेली जानी है। इस श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Pat Cummins ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
Pat Cummins Border-Gavaskar Trophy

Pat Cummins

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Pat Cummins Statement on Rishabh Pant: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। इस श्रृंखला का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है और इसको लेकर अब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कमिंस ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर अपना बयान दिया है। बता दें कि पंत ने अपने पिछले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उनके दम पर ही टीम इंडिया ने उस श्रृंखला में जीत दर्ज की थी। ऐसे में पंत से ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार जरूर डरेगी और ऐसा ही कुछ उनके कप्तान के अंदर भी अब देखने को मिल रहा है।

ऋषभ पंत को लेकर Pat Cummins ने दी प्रतिक्रिया 

बता दें कि कार दुर्घटना के बाद पंत ने मैदान पर शानदार अंदाज में वापसी की और टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 99 रनों की पारी खेली है और ऐसे में अब कमिंस ने इस खिलाड़ी को बड़ा बयान दिया है।

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कमिंस ने कहा कि "ऑस्ट्रेलिया में पिछली बार ऋषभ पंत के लिए एक शानदार टेस्ट सीरीज रही थी। वे अपनी टीम के लिए मिडिल आर्डर में सबसे बड़े एक्स-फैक्टर हैं। स्टंप के पीछे खड़े होकर वे अकसर कुछ न कुछ कहते हुए नजर आते हैं। वे बहुत ही मजाकिया हैं और हमेशा ही मुझे हंसाते हैं।" 

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ऋषभ पंत 

दरअसल, चोट से वापसी के बाद ऋषभ पंत बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने पहले आईपीएल और फिर टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में शतक लगाया था, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ 99 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में भारतीय टीम यही चाहेगी कि पंत इसी तरह फॉर्म में रहने ताकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला जीतने में आसानी हो।

 

 

READ MORE HERE :

 

 

IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के साथ ही भारत को हुआ बड़ा नुकसान, जानें कैसा है WTC की अंकतालिका का हाल

IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद नाराज हुए भारतीय फैंस, देखें कुछ खास प्रतिक्रियाएं

IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड ने भारत को 36 सालों बाद भारत में टेस्ट मैच में दी शिकस्त, देखें हाईलाइट्स

IND vs NZ 1st Test: भारत की इस शर्मनाक हार की वजह थे ये 5 खिलाड़ी!

Latest Stories