PBKS BEST PLAYING XI in IPL 2025 Punjab Kings Shreyas Iyer: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में एक नई रणनीति और नए संयोजन के साथ उतरेगी। 2008 में अपनी शुरुआत के बाद से पंजाब किंग्स अभी तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है। अब तक केवल एक बार (2014) फाइनल तक पहुंचने वाली यह टीम पिछले कुछ वर्षों में प्लेऑफ के लिए भी संघर्ष करती रही है। 2024 सीजन में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जहां वे सिर्फ मुंबई इंडियंस से ऊपर रहकर पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर रही थी।

PBKS BEST PLAYING XI in IPL 2025 Punjab Kings Shreyas Iyer

आपको बताते चलें कि इस बार फ्रेंचाइजी ने बड़ा बदलाव करते हुए न सिर्फ नए खिलाड़ी खरीदे, बल्कि टीम के नेतृत्व और रणनीति में भी बड़े सुधार किए हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को हेड कोच बनाया गया है, जबकि आईपीएल 2024 चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को 26.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत में खरीदा गया है। पंजाब को उम्मीद है कि श्रेयस अपनी कप्तानी में वह करिश्मा दोहराएंगे, जो उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ किया था।

PBKS BEST PLAYING XI in IPL 2025: कैसी रहेगी पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

इस सीजन में पंजाब किंग्स की टीम (PBKS BEST PLAYING XI in IPL 2025) संतुलित नजर आ रही है। बल्लेबाजी में विस्फोटक विदेशी खिलाड़ियों के साथ अनुभवी भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं, जबकि गेंदबाजी भी काफी मजबूत दिखाई दे रही है।

PBKS BEST PLAYING XI in IPL 2025

जोश इंगलिस, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्को जेनसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत ब्रार।

इंपैक्ट प्लेयर: विजयकुमार व्यासाख

PBKS BEST PLAYING XI in IPL 2025: श्रेयस अय्यर की कप्तानी पर रहेगी नजर

श्रेयस अय्यर के पास पहले से ही आईपीएल ट्रॉफी जीतने का अनुभव है, और इस बार वह पंजाब किंग्स को पहली बार चैंपियन बनाने के इरादे से उतरेंगे। उनकी बैटिंग कंसिस्टेंसी और कप्तानी स्किल्स से टीम को बड़ा फायदा हो सकता है। अगर वह पंजाब किंग्स के इस संतुलित स्क्वाड का सही इस्तेमाल करते हैं, तो टीम को प्लेऑफ तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

PBKS BEST PLAYING XI in IPL 2025: गेंदबाजी में अर्शदीप और चहल की जोड़ी पर उम्मीदें

पंजाब की गेंदबाजी इस बार काफी मजबूत दिखाई दे रही है। युजवेंद्र चहल टीम में शामिल किए गए हैं, जिससे स्पिन विभाग को मजबूती मिलेगी। वहीं, अर्शदीप सिंह पहले से ही डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। इनके अलावा मार्को जेनसन जैसी विदेशी तेज गेंदबाजी विकल्प टीम को बैलेंस देने का काम करेंगे।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहला मुकाबला

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में पंजाब किंग्स अपने अभियान की शुरुआत 25 मार्च को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में करेगी। पिछली बार की तरह पंजाब इस बार भी अपने सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी, जिससे उनके खिताब जीतने के सपने को मजबूती मिले।

READ MORE HERE :

मुंबई इंडियंस के टॉप 5 बल्लेबाज, जो आईपीएल 2025 में किसी भी विरोधी टीम के गेंदबाजों की नींद उड़ाने के लिए काफ़ी है...

चेन्नई सुपर किंग्स के टॉप 5 बल्लेबाज, जो आईपीएल 2025 में किसी भी टीम को हराने की रखते हैं ताकत!

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टॉप 5 बल्लेबाज, जो आईपीएल 2025 में दूसरी टीमों के गेंदबाजी क्रम को बिखेर देंगे सुरमा!

सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप 5 बल्लेबाज, जो आईपीएल 2025 में हर टीम के गेंदबाजों में जिनके नाम की है दहशत!

लखनऊ सुपर जायंट्स के टॉप 5 बल्लेबाज, इतने खूंखार बैट्समैन शायद ही किसी दूसरी टीम में होंगे!

कोलकाता नाइट राइडर्स के टॉप 5 बल्लेबाज, जो आईपीएल 2025 में फिर से खिताब जीतने की रखते हैं क्षमता!