PBKS IPL 2025 Retention List: जानिए सबको रिलीज़ कर किन 2 युवा खिलाड़ियों पर पंजाब किंग्स ने जताया भरोसा, देखें लिस्ट!

PBKS ipl 2025 retention list: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने कुछ युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है और वें काफी बड़े पर्स के साथ ऑक्शन के मैदान में उतरेंगे।

author-image
By Priyanshu Kumar
PBKS Retention

PBKS Retention

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

पंजाब किंग्स आईपीएल में उन चुनिंदा टीमों में से एक है जिसने अभी तक आईपीएल के इतिहास में एक भी बार कोई भी खिताब अपने नाम किया है। पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले एक नई टीम बनाने की कोशिश की है। उन्होंने अपने बड़े-बड़े खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है।

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह समेत बाकी खिलाड़ियों को जाने दिया है और उन्होंने सिर्फ 2 युवा खिलाड़ियों को रिटेन किया है। पंजाब किंग्स इस मेगा ऑक्शन में 110.5 करोड़ के पर्स के साथ मैदान में उतरेगी जोकि नीलामी के इतिहास का सबसे बड़ा पर्स होने वाला है। 

पंजाब किंग्स ने इन 2 युवा खिलाड़ियों के ऊपर जताया भरोसा

1. शशांक सिंह

इस लिस्ट में पहला शशांक सिंह का है। पिछले सीजन शशांक सिंह ने अपने प्रदर्शन से सभी को इम्प्रेस कर दिया था और उन्होंने पिछले सीजन काफी मुश्किल परिस्तिथि में बल्लेबाज़ी की थी और अकेले दम पर उन्होंने कुछ मुकाबलें जिताए थे। आईपीएल 2024 के नीलामी में उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा था लेकिन ऐसा प्रतीत हुआ था कि उन्हें टीम ने गलती से खरीद लिया है लेकिन शशांक सिंह ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौका दिया था। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 24 मुकाबलें खेले है जिसमें उन्होंने 35 की औसत से 423 रन बनाए है।

2. प्रभसिम्रण सिंह

पंजाब किंग्स ने युवा बल्लेबाज़ प्रभसिम्रण सिंह के ऊपर अपना भरोसा जताया है। उन्हें भी टीम ने मात्र 4 करोड़ रूपए में रिटेन किया है। प्रभसिम्रण सिंह ने अभी तक अपने करियर में कुल 34 आईपीएल मुकाबलें खेले है जिसमें उनके नाम 756 रन है और वें 146 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते है। डोमेस्टिक क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड कमाल का है।

 

READ MORE HERE :

IPL 2025 Retention Live Streaming Updates: कब और कहाँ देखें आईपीएल रिटेंशन का पूरा प्रोग्राम, जानिए यहाँ

RCB Retain Player List: आरसीबी ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की जारी की लिस्ट, कोहली और फाफ़ के साथ...

BCCI ने युवा खिलाड़ियों को दी सौगात, आईपीएल ऑक्शन से पहले लिया बड़ा फैसला!

IPL Auction 2025 के लिए सभी टीमें कितने रुपए तक खर्च कर सकती हैं? जानिए यहाँ

#BCCI #Punjab Kings #Prabhsimran Singh #Shashank Singh #IPL 2025 #PBKS IPL 2025 RETENTION LIST #Chennai Super Kings IPL 2025 RETENTION LIST
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe