9 अप्रैल के डबल हैडर के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना पंजाब किंग्स से होगा। प्रतियोगिता के इस 14वें मैच में अपने घर में खेल रही SRH पर पिछली हारों का दवाब रहेगा, तो दूसरी ओर पंजाब किंग्स अपनी पिछली जीतों के कारण बुलंद हौसलों के साथ उतरेगी। पंजाब ने अपने 5 मैचों में से 4 मैच जीते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इसके उलट अपने 5 में से 4 मैच गंवा चुकी है।
इस मैच से पूर्व PBKS ने SRH सहित सभी टीमों को अपने पुष्पा से बच कर रहने की चेतावनी दी है, उन्होने कहा है कि अब हमारे पास पुष्पा वापस आ गया है। उन्होने ट्वीट करके ये चेतावनी दी है। इसमें उन्होंने अपने पुष्पा की झलक भी दिखाई है।
ये भी पढ़ें- IPL के बीच ICC ने तीन खिलाड़ियों पर की कार्रवाई, KKR के बॉलर पर लगा 2 मैच का बैन
पंजाब ने मिलाया अपने पुष्पा से
Flower nahi, fire hai 𝐊𝐆! 🔥#SRHvPBKS #JazbaHaiPubjabi #SaddaPunjab #TATAIPL #Pushpa2 I @KagisoRabada25 pic.twitter.com/2ySV81LblP
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 9, 2023
पंजाब किंग्स से एक ट्वीट करके अपने पुष्पा से मिलवाया है। उन्होने अपने ट्वीट के कैप्शन में लिखा है "फ्लॉवर नहीं फायर है KG" (कगिसो रबाडा)। अपने ट्वीट में उन्होंने अपने स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की क्लिप डाली है। इस क्लिप में कगिसो रबाडा पुष्पा बने नजर आ रहे हैं, बैक ग्राउंड से आवाज आती है, 'पुष्पा को कुछ नहीं हुआ, पुष्पा जिंदा है।' जोकि पुष्पा मूवी का डायलॉग है। फिर रबाडा पुष्पा का एक्शन करते हुए नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें- GT vs KKR: Vijay Shankar की तूफानी पारी, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
दरअसल, पुष्पा साउथ इंडियन मूवी है, जो काफी हिट हुई थी। इस मूवी का लीड करेक्टर फिल्म का हीरो पुष्पा काफी पॉपुलर हुआ था। लोग उसकी कॉपी किया करते थे। ऐसा करने वालों में अन्य लोगों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और इस समय दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे डेविड वॉर्नर भी शामिल थे। वो इस मूवी के हीरो पुष्पा को कॉपी कर रील बनाते थे, जो काफी वायरल होती थीं।
खतरा बन सकते हैं रबाडा
साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में की जाती है। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से हमेशा ही बल्लेबाजों की नाक में दम करके रख दिया है। आईपीएल में वो पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा हैं। लेकिन अपने देश की ओर से वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलने के कारण वो अब तक आईपीएल से बाहर थे। पर अब उन्होने आईपीएल में वापसी कर ली है। अब लगता है कि बल्लेबाजों कि खैर नहीं है।
ये भी पढ़ें- Exclusive: Rashid Khan ने खोले सफलता के राज, ये चीजें देती हैं एनर्जी
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन -
SRH:
मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (wk), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (c), हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, फजल हक फारूकी, उमरान मलिक, आदिल राशिद।
PBKS:
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।