IPL 2025 Punjab Kings Predicted Playing XI Against CSK: आईपीएल 2025 का 22वां लीग मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच कल यानी 08 अप्रैल (मंगलवार) को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जाएगा। यह डबल हेडर का दूसरा मुकाबला होगा, जिसकी शुरुआत शाम साढ़े सात बजे से होगी। इस मुकाबले के लिए पंजाब की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकती है। तो आइए जानते हैं कि चेन्नई के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

टॉप ऑर्डर में नहीं होगा बदलाव (Punjab Kings)

बता दें टीम के टॉप ऑर्डर में किसी भी तरह के बदलाव की संभावना कम है। टीम के लिए प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ओपनिंग पर दिख सकते हैं। इसके अलावा नंबर तीन की जिम्मेदारी कप्तान श्रेयस अय्यर संभाल सकते हैं।

मिडिल ऑर्डर में हो सकता है बदलाव (Punjab Kings)

वहीं मिडिल ऑर्डर की बात की जाए तो उसमें बदलाव देखने को मिल सकता है। इस ऑर्डर की शुरुआत नंबर चार पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के उतरने से हो सकती है। फिर नंबर पांच पर भारतीय बल्लेबाज नेहाल वढेरा नजर आ सकते हैं। इसके बाद नंबर छह पर ग्लेन मैक्सवेल की जगह ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस को मौका मिल सकता है। फिर आगे बढ़ते हुए शशांक सिंह फिनिशर के रूप में नंबर सात पर नजर आ सकते हैं।

ऐसा हो सकता हैं बॉलिंग डिपार्टमेंट

बॉलिंग डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल मुख्य स्पिनर के रूप में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह और लॉकी फर्ग्यूसन फास्ट बॉलिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

चेन्नई के खिलाफ मैच के लिए पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन।

इम्पैक्ट प्लेयर- सूर्यांश शेडगे।

Read more:

KKR ने जिसे 2 मैचों बाद किया बाहर अब उसने चौके-छक्के की लगाई झड़ी, 344 रनों की तूफानी पारी खेल तोड़ा 150 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।