PBKS vs KKR: आज आईपीएल 2025 का 31वां मैच पंजाब के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कोलकाता की टीम पंजाब पर पूरी तरह से भारी नजर आ रही है। उनकी खतरनाक गेंदबाजी के आगे पंजाब की बल्लेबाजी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई।

कोलकाता द्वारा पंजाब का उनके ही घर में बुरा हाल देखने को मिल रहा है। पंजाब ने टॉस जीतकर सबसे पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पंजाब का यह निर्णय उन्ही पर ही भारी पड़ गया और उनके बल्लेबाज कोलकाता के चक्रव्यूह में फंसते चले गए.

PBKS vs KKR: कोलकाता के गेंदबाजों की खतरनाक गेंदबाजी

पंजाब ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद उनके सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ 39 रन जोड़ दिए. हालांकि, इसके बाद प्रियांश आर्या को हर्षित राणा को रमनदीप सिंह के हाथों कैच ऑउट कराया और अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद उसी ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर को भी ऑउट कर पीबीकेएस को दूसरा झटका दे दिया. हर्षित राणा ने इस मुकाबले में कुल 3 विकेट अपने नाम किए.

PBKS vs KKR
PBKS vs KKR

PBKS vs KKR: कोलकाता के स्पिनर्स का दिखा कमाल

तो वहीं कोलकाता के स्पिनर्स का भी इश मुकाबले में जलवा देखने को मिला. वरूण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 21 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए. तो वहीं सुनील नरेन ने भी 3 ओवर में 14 रन खर्च करते हुए 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वैभव अरोड़ा और एनरिक नॉर्टजे को भी एक-एक सफलता मिली. इसी के साथ पंजाब की टीम 15.3 ओवरों में 111 रन बना सकी और कोलकाता को 112 रनों का लक्ष्य दिया है.

PBKS vs KKR: इस सीजन का दूसरा सबसे छोटा स्कोर

अगर इस पंजाब की बल्लेबाजी की बात करें तो उनके द्वारा 111 रनों का स्कोर इस सीजन का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. इस मामले में चेन्नई की टीम पहले नंबर है और उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 103 रन बनाए थे.

Read More :

IND vs BAN: वनडे में रोहित तो टी-20 सूर्या होंगे कप्तान! जानें बांग्लादेश के खिलाफ कैसा होगा भारत का स्क्वॉड

चेन्नई को जीत दिलाते ही कप्तान MS Dhoni हुए चोटिल! जानिए अब CSK का आगे क्या होगा?

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।