PBKS vs LSG: जीत के बाद KL Rahul ने की बल्लेबाजों की तारीफ, खास प्लान का खुलासा भी किया

आईपीएल 2023 के 38वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings vs Lucknow Super Giants) को उनके घर में 56 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 257 रन बनाए।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
kl rahul 2

kl rahul: Image Credit IPL/BCCI

PBKS vs LSG: आईपीएल 2023 के 38वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings vs Lucknow Super Giants) को उनके घर में 56 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 257 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 19.5 ओवर में 201 रन पर ही सिमट गई। लखनऊ की ओर से यश ठाकुर ने 4 विकेट चटकाए। वहीं मार्कस स्टोइनिस ने 40 गेंदों पर 72 रन की आक्रामक पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने 1 विकेट भी अपने नाम किया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

राहुल ने जताई खुशी

मुकाबले जीतने के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul ) ने खुशी जाहिर की, साथ ही उन्होंने बल्लेबाजों की भी जमकर तारीफ की। राहुल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, यह टी20 चलन के खिलाफ है। उस पर उंगली नहीं उठा सकता। खुशी है कि हमें जीत मिली। अब से हर मैच काफी अहम होगा। आखिरी गेम के बाद हमने ब्रेक लिया था। हम उसके बाद फ्रेश होकर वापस आए। हम स्पष्ट थे कि कैसे बल्लेबाजी करनी है। जब आप ऐसे विकेट देखते हैं तो आप बल्लेबाज के रूप में उत्साहित हो जाते हैं। 

बताया क्या था प्लान

लखनऊ दूसरी टीम बनी जिसने आईपीएल में 250 से ज्यादा स्कोर बनाया। इस पर लखनऊ के कप्तान ने कहा, 250 रन बनाना बताता है कि हमने कैसी बल्लेबाजी की। आप जो उम्मीद कर सकते हैं उससे परिचित हैं। सिर्फ विकेटों से परिचित होने से मदद मिलती है। हम हमेशा शुरुआत में टोन सेट करने की बात करते हैं। हमारे पास मेयर (Kyle Mayers), स्टोइनिस (Marcus Stoinis) जैसे बल्लेबाज थे। बडोनी (Ayush Badoni) और दीपक हुड्डा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। थिंक टैंक ज्यादातर सोचता है और मैं यह समझने की कोशिश करता हूं कि वे क्या सोच रहे हैं। अगर यह हमें सूट करता है, तो हम योजना के साथ आगे बढ़ते हैं।

ये भी पढ़ें: Kevin Pietersen को इस खिलाड़ी में दिखी युवी की झलक, कर दी ये भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें: वेंटिलेटर पर था इन 5 खिलाड़ियों का क्रिकेट करियर, अब IPL 2023 ने फूंक दी जान

Latest Stories