Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास हैं। हालाँकि, भारत ने पड़ोसी देश का दौरा करने से मना कर दिया है और ऐसे में अब इस टूर्नामेंट को लेकर हाइब्रिड मॉडल को लेकर चर्चा हो रही है। बता दें कि पिछले कुछ समय से इस मेगा इवेंट को लेकर तरह-तरह के विवाद सामने आए हैं।

पाकिस्तान इस बात पर अड़ा हुआ है कि वे किसी भी कीमत पर हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करेंगे। हालाँकि, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के तेवर ढीले पड़े हैं और वे हाइब्रिड मॉडल के लिए मान गए हैं। हालाँकि, उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सामने एक बड़ी शर्त रखी है।

Champions Trophy 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल माना पाकिस्तान

सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूरी तरह से हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है। हालाँकि, उनका कहना है कि बिल्कुल ऐसा ही भविष्य में भारत में होने वाले टूर्नामेंट के लिए किया जाएगा। यानी पाकिस्तान की टीम भी भारत दौरे पर नहीं जाने वाली है और किसी तटस्थ स्थान पर पाकिस्तानी टीम अपने मुकाबले खेलेगी।

तो वहीं अब तक ये साफ़ नहीं हो सका है कि पाकिस्तान ने ये शर्त अगले 3 सालों के लिए रखी है या फिर 2031 तक इस चक्र के समाप्त होने तक। हालाँकि, अब देखना होगा कि BCCI इस पूरे मामले को किस तरह से देखता है और इस पर वे क्या सोचते हैं।

क्रिकेट के लिए जो अच्छा होगा वही करेंगे: मोहसिन नकवी

हाल ही में ICC और BCCI के कुछ अधिकारीयों के साथ दुबई में PCB के चेयरमैन ने बैठक की थी और इसके बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया था। नकवी ने कहा था कि "हम ऐसा फैसला करेंगे, जो क्रिकेट के लिए अच्छा होगा। अगर कोई दूसरा फॉर्मूला अपनाया जाता है, तो ये समानता के आधार पर किया जाएगा। ऐसा नहीं हो सकता कि हम उनके यहाँ जाते रहें और वो यहाँ आने से मना कर दें।

REAM MORE HERE:

कितने रुपए में खरीद सकते हैं Team India की नई ऑडीआई जर्सी? कहाँ से खरीदें? जानिए सभी सवालों के जवाब

आईपीएल 2025 में Rishabh Pant किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी, संजीव गोयनका ने किया खुलासा

10 साल हो गए! Rohit Sharma ने 10 सालों के लंबे इंतजार के बाद फैन की माँग को किया पूरा, देखें वीडियो

वेस्टइंडीज के Jayden Seales ने रचा इतिहास, गेंदबाजी करते हुए तोड़ डाला पिछले 46 सालों का रिकॉर्ड, बुमराह भी नहीं कर सके ये कारनामा