Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, ये टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है और अब इसको लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की बात मान ली है और अब ये इवेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा।

बता दें कि इस मेगा इवेंट में पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद से ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाइब्रिड मॉडल की माँग रखी थी। हालाँकि, पाकिस्तान ने ऐसा करने से मना कर दिया था और वे इस बात पर अड़े हुए थे कि ये पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान की ही मेजबानी में खेला जाना चाहिए। ऐसे में अब वे अपनी जिद्द से हट गए हैं।

हाइब्रिड मॉडल पर खेली जाएगी Champions Trophy 2025

अगर चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही खेला जाना था लेकिन भारत ने वहाँ का दौरा करने से इनकार कर दिया। ऐसे में ICC ने उन्हें हाइब्रिड मॉडल पर इसे करने की बात कही है। पहले पाकिस्तान ने इसके मना किया लेकिन अब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की बात मान ली है।

रिपोर्ट्स के अनुसार PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है। हालाँकि, उन्होंने इसके बदले में इस मेगा इवेंट के लिए बजट में वृद्धि के माँग की है। इसके अलावा PCB ने ये भी शर्त रखी है कि 2031 तक भारत में जो भी ICC टूर्नामेंट खेले जाएंगे, उसके लिए पाकिस्तान भी अपने मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा।

इस देश में भारत खेल सकता है अपना मुकाबला

अगर रिपोर्ट्स की मानें तो चैंपियन ट्रॉफी के सभी मुकाबले भारत यूएई या फिर श्रीलंका में खेल सकता है। हालाँकि, अब देखना होगा कि भारत इन दोनों देशों में से किस देश को अपने तटस्थ स्थान के रूप में चुनता है। तो वहीं इस मेगा इवेंट का एक सेमीफाइनल और फाइनल पाकिस्तान से बाहर ही आयोजित किया जाएगा। ऐसे में अगर भारत फाइनल तक पहुँचता है, तो वे पाकिस्तान के बाहर ही खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

READ MORE HERE

India vs Prime Minister 11: के खिलाफ अभ्यास मैच में बारिश ने डाला खलल, मुकाबला शुरू होने में हुई देरी

England Cricket Board ने अपने खिलाड़ियों पर PSL सहित अन्य लीग में खेलने से लगाया प्रतिबंध, सिर्फ IPL में खेलते हुए आएंगें नजर

'वो बुमराह से बेहतर हैं...' भारत के पूर्व बल्लेबाज ने Arshdeep Singh को बताया जसप्रीत बुमराह से बेहतर गेंदबाज

India vs Prime Minister 11: बारिश की वजह से नहीं हो सका पहले दिन का मुकाबला, दूसरे दिन 50 ओवर का होगा मैच