Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगा भारत, पीसीबी चेयरमैन का बड़ा दावा

Champions Trophy 2025: रत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक रिश्तों के कारण भारत ने जुलाई 2008 के बाद से अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से परहेज किया है।

author-image
By Priyanshu Kumar
Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल पाकिस्तान में होना है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोमवार को विश्वास जताया कि चैंपियंस ट्रॉफी का सफल आयोजन पाकिस्तान में होगा, जिसमें भारत सहित सभी टीमें हिस्सा लेंगी। हालांकि, बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाकर कोई मैच नहीं खेलेगी।

क्या Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी भारत? 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है और इसका फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए लाहौर, कराची और रावलपिंडी को मुख्य आयोजन स्थल के रूप में चुना गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक रिश्तों के कारण भारत ने जुलाई 2008 के बाद से अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से परहेज किया है। नकवी ने इस संदर्भ में कहा, "भारतीय टीम को आना चाहिए, मुझे नहीं लगता कि वे अपना दौरा रद्द या स्थगित करेंगे। हमें पूरी उम्मीद है कि हम चैंपियंस ट्रॉफी में सभी टीमों की मेजबानी करेंगे।"

इससे पहले, बीसीसीआई ने एशिया कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया था। उस समय, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने बीसीसीआई को मनाने की कोशिश की थी, लेकिन उनका फैसला नहीं बदला। नतीजतन, पीसीबी को भारत के मुकाबले श्रीलंका में शिफ्ट करने पड़े, और पाकिस्तान को केवल चार मैच होस्ट करने का मौका मिला। एशिया कप का फाइनल भी श्रीलंका में ही खेला गया था।

मोहसिन नकवी ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान सभी टीमों की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है और तैयारियां समय पर हो रही हैं। उन्होंने कहा, "हमारे स्टेडियम भी समय पर तैयार हो जाएंगे।" हालाँकि देखने वाली बात होगी कि क्या भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं। 

 

READ MORE HERE :

फैंस को समझना चाहिए की वो हमारे देश का है...’ Harbhajan Singh on HARDIK PANDYA

"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा

EXCLUSIVE: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए Harbhajan Singh ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा!

"भारत ही न 5-0 से जीत जाए.." स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान Harbhajan Singh ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बताया अपना अनुमान

 

#BCCI #PCB #Ind vs Pak #PCB Chairman #PCB New Chairman #PCB PAK #IND VS PAKISTAN IN LAHORE
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe