PCB Salary Deduction Update: पाकिस्तान क्रिकेट की हालत बद से बदतर होने लगी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संबंध में दावा किया गया था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 739 करोड़ रुपये का नुकसान (Pakistan Loss in Champions Trophy) झेलना पड़ा है। अब एक और अपडेट सामने आया है, जो साफ-साफ बयां कर रहा है कि पाकिस्तान कंगाली में प्रवेश कर चुका है।

हाल ही में पाकिस्तान में डोमेस्टिक खिलाड़ियों की सैलरी 90 प्रतिशत तक घटाने की खबर सामने आई थी। अब क्रिकबज के मुताबिक महिला क्रिकेटरों की तंख्वाह में भारी कटौती किए जाने की खबर है। अभी कुछ दिन पहले ही नेशनल टी20 कप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सैलरी 75 प्रतिशत तक घटा दी गई थी। हालांकि यह भी खबर आई थी कि PCB चेयरमैन खुद सैलरी में कटौती के फैसले को रिव्यू करेंगे।

PCB ने कीमहिला खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती

PCB ने स्टेटमेंट जारी करके बताया, "12 महीने के रिटेनर्स की घोषणा के साथ बोर्ड का लक्ष्य है कि महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और युवाओं को अधिक मौके दिए जाने का प्रयास किया जाएगा। प्रयास होगा कि महिलाओं को खेलों में आने का मौका दिया जाएगा।" मगर सैलरी का विषय कुछ और ही बयां कर रहा है।

ज्यादा खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिए जा रहे हैं, लेकिन तंख्वाह घट गई है। खेलों में कम अवसरों का ही नतीजा है कि 2 साल पूरे होने से पहले ही डोमेस्टिक खिलाड़ी क्रिकेट छोड़ देते हैं। बता दें कि महिला खिलाड़ियों की तंख्वाह 25 हजार पाकिस्तानी रुपये से घटाकर 20 हजार रुपये कर दी गई है।

आपको बता दें कि निदा डार और आलिया रियाज जैसी सीनियर खिलाड़ियों को दोबारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिलने के लिए 5 महीनों का लंबा इंतजार करना पड़ा था। एक डोमेस्टिक खिलाड़ी ने अपना दर्द बयां करके बताया उन्हें इस सीजन PCB ने कोई गुजरात भत्ता नहीं दिया गया है। कई खिलाड़ियों ने इन नए फैसलों के साथ सामंजस्य बैठा लिया है।

Read More Here:

3 मौके जब IPL प्लेयर्स ने लगाई अंपायरों की क्लास, फैसले पर भयंकर विवाद, धोनी-पंत के गुस्से पर मच चुका है बवाल