‘पीसीबी नहीं ये तो सर्कस है?’ 4 साल में बदले 26 चयनकर्ता! अब पूर्व अंपायर Aleem Dar की हुई एंट्री

Aleem Dar join Pakistan Selection Committee: पाकिस्तान क्रिकेट में अराजकता जारी है, और मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड से करारी हार के बाद उनकी स्थिति और खराब हो गई। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
PCB Former Umpire Aleem Dar join Pakistan Selection Committee

PCB Former Umpire Aleem Dar join Pakistan Selection Committee

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Aleem Dar join Pakistan Selection Committee: पाकिस्तान क्रिकेट में अराजकता जारी है, और मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड से करारी हार के बाद उनकी स्थिति और खराब हो गई। इस हार ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को अपनी चयन समिति में बदलाव करने के लिए प्रेरित किया। अपमानजनक हार के कुछ ही घंटों बाद पीसीबी ने पूर्व अंपायर अलीम डार सहित चार नए मतदान सदस्यों को चयन समिति में शामिल करने की घोषणा की। इसके बाद फिर से दुनिया भर में पाकिस्तान का मजाक बनना शुरू हो गया।

Aleem Dar join Pakistan Selection Committee

आपको बताते चलें कि पाकिस्तान का फॉर्म खराब रहा है, और इस हार ने उन्हें लगातार 11वें घरेलू टेस्ट में जीत के बिना हार दिलाई। उनके प्रदर्शन को लेकर बढ़ती आलोचना के साथ चयन समिति में बदलाव करने के पीसीबी के कदम की काफी हद तक उम्मीद थी। नई समिति के सदस्यों- अलीम डार (Aleem Dar), आकिब जावेद, अजहर अली और हसन चीमा को मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान की एक पारी और 47 रनों से हार के एक घंटे बाद ही पेश किया गया।

दरअसल उस हार के बाद अलीम डार (Aleem Dar), आकिब जावेद, अजहर अली और हसन चीमा को पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति में शामिल किया गया है। वहीं पीसीबी के बयान में कहा गया है, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि निम्नलिखित सदस्यों को पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति में मतदान सदस्य के रूप में शामिल किया गया है:- अलीम डार, आकिब जावेद, अजहर अली और हसन चीमा।" अवगत करवा दें कि अलीम दार ने हाल ही में अपने शानदार अम्पायरिंग करियर का अंत किया था।

गौरतलब है कि क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन अधिकारियों में से एक माने जाने वाले अलीम डार का करियर दो दशकों से भी ज़्यादा लंबा रहा है। अपने शांत स्वभाव और उल्लेखनीय निर्णय लेने की क्षमता के लिए जाने जाने वाले डार ने 132 टेस्ट मैचों, 236 वन-डे इंटरनेशनल और 69 T20 इंटरनेशनल में अंपायरिंग की, जिससे वे अब तक के सबसे अनुभवी अंपायरों में से एक बन गए। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता ने उन्हें तीन बार आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिलाया, जिससे उनकी प्रतिष्ठा और मजबूत हुई।

 

 

READ MORE HERE :

Women Team India: कैसे भारतीय महिला टीम को सेमी फाइनल में मिल सकती है जगह? एक ही आर्टिकल में जानिए पूरे समीकरण

इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद Shan Masood से छीनी जाएगी कप्तानी, सामने आई बड़ी रिपोर्ट्स

इंग्लैंड से मिली बेईज्जती वाली हार के बाद Shan Masood ने दिया ये ज्ञान! इन खिलाड़ियों के सिर फोड़ा हार का ठीकरा

PAK vs ENG: क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका का हाल, हुए बड़े बदलाव

#Aleem Dar
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe