PCB Profit and Loss in Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के दुबई शिफ्ट होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भारी नुकसान होने की चर्चा थी। लेकिन अब पीसीबी ने ऐसा बयान दिया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। क्या सच में उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ?

PCB Profit and Loss in Champions Trophy 2025

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रवक्ता आमिर मीर (Aamir Mir) और मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) जावेद मुरतज़ा (Javed Murtaza) ने मीडिया को संबोधित करते हुए दावा किया कि चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन से उन्हें 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 83 करोड़ रुपये) का लाभ हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि इस टूर्नामेंट के सभी खर्च इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वहन किए, जिससे पीसीबी को टिकेट बिक्री और गेट मनी से अतिरिक्त कमाई हुई।

PCB ने अपने स्टेडियम अपग्रेड पर खर्च किए थे 18 अरब रुपये

PCB अधिकारियों ने खुलासा किया कि कराची, लाहौर और रावलपिंडी के स्टेडियमों के उन्नयन के लिए 18 अरब रुपये का बजट निर्धारित किया गया था। पहले चरण में 12 अरब रुपये आवंटित किए गए थे, जिसमें से 10.5 अरब रुपये पहले ही खर्च किए जा चुके हैं। पीसीबी का कहना है कि शेष राशि कराची, फैसलाबाद और रावलपिंडी सहित अन्य स्टेडियमों के सुधार में लगाई जाएगी।

क्या PCB अब दुनिया का तीसरा सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है?

आमिर मीर ने दावा किया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में पीसीबी की कुल आय 10 अरब रुपये तक पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 40% अधिक है। उन्होंने यह भी कहा कि अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दुनिया के तीन सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड्स में शामिल हो गया है। हालांकि, इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है और सोशल मीडिया पर भी पीसीबी की आलोचना अधिक बढ़ चुकी है।

घरेलू खिलाड़ियों की सैलरी कटौती पर PCB का यू-टर्न

गौरतलब है कि हाल ही में PCB ने घरेलू पुरुष और महिला खिलाड़ियों के वेतन में कटौती का फैसला लिया था, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था। हालांकि, बोर्ड अध्यक्ष मोहसिन नक़वी (Mohsin Naqvi) ने बाद में यह फैसला वापस ले लिया। यह दिखाता है कि PCB अपनी नीतियों को लेकर लगातार आलोचनाओं के दबाव में है।

भारत की जीत और फाइनल का दुबई शिफ्ट होना उसपे PCB को सच में हुआ नुकसान?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना था, लेकिन भारत के फाइनल में पहुंचने के बाद मैच को दुबई शिफ्ट कर दिया गया। इससे यह अनुमान लगाया गया कि पीसीबी को बड़ा नुकसान हुआ होगा, क्योंकि फाइनल मैच से मिलने वाला राजस्व पाकिस्तान को नहीं मिला। हालांकि, पीसीबी ने इस बात को नकारते हुए कहा कि उन्हें आईसीसी से 3 अरब रुपये की अतिरिक्त राशि मिलने वाली है। विशेषज्ञों का मानना है कि भले ही पाकिस्तान को आईसीसी से मोटी रकम मिली हो, लेकिन घरेलू दर्शकों और स्थानीय प्रायोजकों से होने वाली संभावित कमाई में बड़ा नुकसान हुआ है। भारत की जीत और फाइनल के दुबई शिफ्ट होने से निश्चित तौर पर पाकिस्तानी फैंस को भी निराशा हुई होगी।

READ MORE HERE :

कब और कहाँ होगी आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी, ये हीरोइनें अपनी अदाओं से बनाएंगी महफ़िल का माहौल!

धोनी, कोहली और रोहित, आईपीएल में किसका स्टेट्स है ऊंचा? मैच, रन, शतक वगैरा जानिए सबकुछ!

बीसीसीआई ने भारतीय टीम पर की पैसों की बारिश, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने पर राजकोष से कुर्बान किए करोड़ों रुपए

आईपीएल 2025 से बाहर हुए कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी नही सबसे कम उम्र का ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान

2012 से आईपीएल में अपनी पहली जीत के लिए तरस रही है मुंबई इंडियंस, इससे शर्मनाक और कोई रिकॉर्ड नहीं!

RCB BEST PLAYING XI in IPL 2025: विराट कोहली और रजत पाटीदार को इन 9 अन्य सूरमाओ का मिलेगा साथ!