PCB: पिछले कुछ समय से अपनी अधूरी तैयारियों व निर्माणाधीन स्टेडियम को लेकर लगातार आलोचनाओं का सामना करने वाली पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गद्दाफी स्टेडियम का पहला लुक जारी किया है। पाकिस्तान क्रिकेट ने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में गद्दाफी स्टेडियम के विजुअल्स हैं। इसे देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आखिरकार यह मैदान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को होस्ट करने के लिए तैयार है। आइए विस्तार से पूरी बात इस रिपोर्ट में आगे जान लेते हैं।
PCB ने जारी किया गद्दाफी स्टेडियम का फर्स्ट लुक
19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने वाला है। हाईब्रिड मॉडल के तहत खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में संयुक्त रूप से किया जाएगा। बता दें कि दुबई में भारत के मुकाबलों के अलावा पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। वहीं पाकिस्तान बाकी मैचों की मेजबानी करने वाला है। दुबई के अलावा पाकिस्तान के कराची, लाहौर व रावलपिंडी समेत कुल 3 शहरों में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेले जाएंगे।
गद्दाफी स्टेडियम जहां दूसरे सेमीफाइनल सहित कुल 4 मैचों का आयोजन होना है, वह आखिरकार तैयार नजर आ रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वीडियो जारी कर फैंस के साथ इसका पहला लुक साझा किया। पिछले कुछ समय से यहां मजदूर रात-दिन लगातार काम कर रहे थे, ताकि टूर्नामेंट शुरु होने से पहले यह बनकर तैयार हो जाए। बता दें कि 11 फरवरी को पीसीबी यह मैदान आईसीसी को सौंप देगी।
Unveiling the stunning new-look Gaddafi Stadium! Under the lights, it's a sight to behold! 🏟️✨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 30, 2025
ONE WORD to describe your excitement after seeing this breathtaking view? 👇
We can't wait to welcome fans, officials and teams for the tri-nation series & #ChampionsTrophy 🏆@ICC… pic.twitter.com/fsr3WoYI03
Read More Here:
SL vs AUS: पहले दिन उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ का दिखा दबदबा, देखें हाइलाइट्स
Champions Trophy 2025 में अचानक हुई MS Dhoni की एंट्री? इस वीडियो ने फैंस को किया हैरान!