चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना देख रही Pakistan Team के आंतरिक क्लेश का नहीं हो रहा अंत! पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Pakistan Team: यूसुफ और शफीक बांग्लादेश के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भी टीम चुनने में शामिल होंगे। पीसीबी ने वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को चयन समिति से हटा दिया है। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
Pakistan Team

Pakistan Team

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Pakistan Team: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानि पीसीबी ने नए चयन समिति में पूर्व खिलाड़ियों मुहम्मद यूसुफ और असद शफीक को बरकरार रखा है। यह निर्णय टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार के बाद चयन पैनल के भीतर हाल ही में हुए पुनर्गठन के बाद लिया गया है। यूसुफ और शफीक पिछली चयन समिति का हिस्सा थे, जिसने टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम चुनी थी। यूसुफ और शफीक बांग्लादेश के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भी टीम चुनने में शामिल होंगे। पीसीबी ने वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को चयन समिति से हटा दिया है।

Pakistan Team की चयन समिति में बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूसुफ पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी कोच थे, जबकि वहाब ने आयरलैंड, इंग्लैंड और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरे पर वरिष्ठ टीम मैनेजर के रूप में काम किया था। पीसीबी ने सहायक टीम कोच अजहर महमूद और अपने चार बोर्ड सदस्यों को समिति के गैर-मतदान सदस्यों के रूप में नामित किया है। इनमें पीसीबी अध्यक्ष के सलाहकार बिलाल अफजल, एनालिटिक्स और टीम रणनीति के प्रबंधक हसन चीमा, उच्च प्रदर्शन के निदेशक नदीम खान और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के निदेशक उस्मान वाहला शामिल हैं।

नई समिति में लाल और सफेद गेंद दोनों टीमों के कप्तान और मुख्य कोच शामिल होंगे। यूसुफ और शफीक सहित सभी सदस्यों के पास मतदान का अधिकार होगा और निर्णय लेने का अधिकार होगा। इस बीच वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति से बर्खास्त कर दिया गया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के परिणामस्वरूप रियाज और रज्जाक ने राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में अपना स्थान खो दिया। रियाज़ और रज्जाक दोनों ही उस सात सदस्यीय चयन समिति का हिस्सा थे जिसने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन किया था। माना जा रहा है कि पीसीबी की आंतरिक जांच में समिति के कई फ़ैसलों में विसंगतियां पाई गई हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम और बोर्ड की आंतरिक कलेह के बीच भारत के पड़ोसी देश को अगले साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी होस्ट करनी है। लिहाजा अब यहाँ से यह देखना बेहद ही रोचक होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट प्रबंधक कैसे इस इवेंट को होस्ट कर पाता है। वहीं भारत की तरफ से अभी तक किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है कि भारत पाकिस्तान में कोई मैच खेलने भी जाएगा।

 

 

READ MORE HERE :

‘गिल और जायसवाल तोड़ेंगे मेरा 400 रन वाला रिकॉर्ड’ Brian Lara ने की बड़ी भविष्यवाणी!

Gus Atkinson ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए किया चमत्कार! 12 विकेट लेकर तोड़ा 91 साल पुराना रिकॉर्ड

James Anderson ने फेंकी अपने करियर की आखरी बॉल, इस कारण से और भी यादगार बना आखरी टेस्ट!

कोच बनने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को Gautam Gambhir ने दी ये पहली राय!

#Pakistan Team
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe