Gautam Gambhir: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की पहली फाइनलिस्ट टीम का पता चल गया है। टीम इंडिया ने 9 मार्च को होने वाले खिताबी मुकाबले में अपना स्थान पक्का कर लिया है। बीते 4 मार्च को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर ये कारनामा किया।
हालांकि इस शानदार जीत के बावजूद इंडियन हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) संतुष्ट नहीं हुए। दरअसल मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गौती पत्रकारों के सवालों का बेहद सख्ती से जवाब देते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही हैं। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर बाच करने वाले हैं।
Gautam Gambhir ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कही बड़ी बात
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच बने हैं, तब से वह अक्सर सुर्खियों में रहे हैं। उनके कार्यकाल में टीम इंडिया को श्रीलंका में वनडे सीरीज, घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के हाथों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 1-3 से गंवानी पड़ी।
यानि गौती के आने के बाद से भारत ने सफलता का स्वाद कम और असफलता का स्वाद ज्यादा चखा है। इसलिए उनकी काफी आलोचनाएं भी होती है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जब भारतीय स्क्वॉड का चयन हुआ था, तब गौतम गंभीर के कुछ फैसलों पर काफी सवाल उठे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के बाद उनसे इससे जुड़ा एक सवाल पूछा गया।
इसके जवाब में उन्होंने अपने बयान में कहा,
"मुझे इसकी परवाह नहीं है, मुझे इसकी परवाह नहीं है कि लोग क्या बात करते हैं, कैसे बात करते हैं, उनके पास एजेंडा है या नहीं। कुछ लोग तो हमेशा शिकायत करते ही हैं। मुझे आलोचना की परवाह नहीं है, मैं अपने काम के प्रति ईमानदार हूं। 140 करोड़ भारतीयों के प्रति ईमानदार हूं।"
Gautam Gambhir on criticism : I don't care about it,I don't care what people talk about,how they talk about it , whether they got agendas or not.
— Aditya (@Hurricanrana_27) March 4, 2025
Head Coach is walking the talk 🗿 pic.twitter.com/p03ycnXCFR
Read More Here: