आज टीम इंडिया जिस मुकाम पर पहुंची है, उसे वहां पहुंचाने में जिस कप्तान का सबसे बड़ा योगदान रहा है, वो हैं टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)। गांगुली ने टीम को लड़ना सिखाया, विदेशी जमीन पर जीतने का हौसला दिया। टीम इंडिया को इतना जुझारू बनाने के पीछे उन्हीं का ही हाथ था। उन्होंने टीम को नई उड़ान दी और दुनिया भर में अच्छा खेलने का विश्वास जगाया।

ये भी पढ़ेंःTamim Iqbal Retirement : एक दिन बाद ही लिया यू टर्न, संन्यास से वापसी का फैसला किया

आज उसी दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली का जन्मदिन (Sourav Ganguly Birthday) है, आज वो 51 साल के हो गए हैं। उनके फैंस उनका जन्मदिन धूमधाम से मना रहे हैं। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। Happy Birthday Dada लिखकर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर दिग्गज सिलेब्रिटीज भी उन्हें बधाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः कैप्टन कूल MS Dhoni मना रहे है आज अपना जन्मदिन, सोशल मीडिया पर आई बधाई संदेशों की बाढ़

गांगुली के जन्मदिन पर आए कुछ जन्मदिन संदेश

गांगुली को बधाई देने वालों में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), युवराज सिंह (Yuvraj Singh), इरफान पठान, हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना, वसीम जाफ़र, रॉबिन उथप्पा, झूलन गोस्वामी, दिनेश कार्तिक आदि शामिल हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने भी उन्हें इस अवसर पर बधाई दी है।

ये भी पढ़ेंः Bas de Leede के दम पर Netherlands ने Scotland को हराया, किया World Cup 2023 के लिए क्वालिफ़ाई

ये भी पढ़ेंः PSL टीम Multan Sultans के फ्रेंचाइजी ने किया सुसाइट, Alamgir Tareen के निधन से Pakistan में पसरा मातम