एमएस धोनी एक ऐसे प्लेयर हैं, जो सालों पहले आईपीएल को छोड़कर सभी तरह के क्रिकेट से दूर जा चुके हैं। पिछले कुछ सालों से उनका क्रिकेट से नाता अब सिर्फ आईपीएल तक ही सीमित है। इंटरनेशनल क्रिकेट को उन्होने 15 अगस्त 2020 को अलविदा कहा था, लेकिन वो 2019 के बाद से टीम इंडिया के लिए नहीं खेले थे। अब साल में केवल 2 महीने को ही वो मैदान में उतरते हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग इतने सालों बाद भी कम नहीं हुई है।
इसकी वजह उनकी उनकी लाजवाब बल्लेबाजी और बेहतरीन कप्तानी तो है ही, लेकिन साथ ही उनकी अनूठी शैली की विकेटकीपिंग भी है। माही की उस अजीबोगरीब अंदाज वाली कीपिंग ने लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई, कि वो एमएस की उस कीपिंग के जादू को अभी तक अपने दिल से निकाल ही नहीं पाए हैं। 10 अप्रैल को आईपीएल मैच में लोगों ने उनकी सूझ-बूझ भरी कीपिंग को फिर से याद किया।
ये भी पढ़ें- टूट जाएगा कोहली का रिकॉर्ड, ये खिलाड़ी बनाएगा एक सीजन में 1000 रन... Ravi Shastri ने कर दी भविष्यवाणी
क्यों आई लोगों को धोनी की याद
ये भी पढ़ें- बल्ले ने निकली आग, पचासा भी जड़ा, 4 छक्के भी लगाए... फिर भी ये शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया King के नाम
दरअसल 10 अप्रैल को RCB का सामना LSG से हुआ। चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच को लखनऊ की टीम ने 1 विकेट से जीत लिया। इस रोमांचक मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ, जिसमें बाजी LSG ने मार ली। लखनऊ सुपर जायंटस को अंतिम गेंद पर जीत के लिए 1 रन चाहिए था, हर्षल पटेल की गेंद स्ट्राइकर बल्लेबाज के बल्ले से दूर रही, और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के पास चली गई।
अनुभवी दिनेश कार्तिक ने गेंद को पकड़ कर सीधे थ्रो स्टंप पर मारने का प्रयास किया, लेकिन वो सीधा थ्रो नहीं मार सके, और दोनों बल्लेबाजों ने बाई का रन लेकर एलएसजी को ये मैच जीता दिया। अगर कार्तिक ने ये गेंद पकड़ कर सीधा थ्रो स्टंप में मार दिया होता, तो ये मैच टाई हो जाता, और फिर मैच सुपर ओवर में चला जाता। फिर आरसीबी के जीतने का चांस भी बन सकता था। मगर दिनेश ऐसा नहीं कर सके, और लोगों को उनकी इस गलती पर एक बार धोनी की याद आई। क्योंकि धोनी ऐसा कारनामा कर चुके थे।
ये भी पढ़ें- LSG की जीत में आउट ऑफ कंट्रोल हुए गौतम गंभीर, पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा अवतार
7 साल पहले हुआ था वो करिश्मा
2016 के टी20 विश्व कप के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए रोमांचक मैच में धोनी ने अपने करिश्मे से टीम इंडिया को इसी मैदान पर जीत दिलाई थी। दरअसल उस मैच में बांग्लादेश आखिरी ओवर शुरू होने से पहले ही मैच अपनी गिरफ्त में कर चुका था, और ये लग रहा था कि इस मैच में मात्र ओपचारिकता ही शेष है। लेकिन पहले हार्दिक की शानदार गेंदबाजी और फिर धोनी की कीपिंग ने करिश्मा करते हुए टीम इंडिया को असंभव सी जीत दिला दी।
ये भी पढ़ें- RCB vs LSG: जीती हुई बाजी हारने के बाद Faf du Plessis ने किया खुलासा, बताया कहां हुई चूक
उस पूरे ओवर में हार्दिक ने सिर्फ जमे हुए बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसाया, बल्कि उन्हें पेवेलियन भी भेज दिया। फिर स्थिति ये हो गई कि बांग्लादेश को अंतिम गेंद पर जीत के लिए 2 रन बाकी रह गए। बांग्लादेशी बल्लेबाजों की सोच थी, कि अगर शॉट नहीं भी लगा तो हम भागकर एक रन तो बना ही लेंगे। लेकिन चतुर धोनी के इरादे कुछ और ही थे।
उन्होंने अपने दाएं हाथ का ग्लब्स पहले ही उतार लिया था, बल्लेबाज के गेंद मिस करते ही जैसे दोनों बल्लेबाज एक रन लेने के लिए दौड़े, माही ने गेंद को हाथ में रखते हुए दौड़ लगा दी, और स्ट्राइकर एंड पर गिल्लियां बिखेर दीं। बल्लेबाज सहित सभी चालकी से हैरान रह गए। मगर कार्तिक ऐसी सूझ-बुझ नहीं दिखा पाए, और उन्होंने थ्रो करने का प्रयास किया, जो सफल नहीं रहा। इसका खामियाजा टीम को मैच हार कर भुगतना पड़ा।