GT vs CSK: इन 5 खिलाड़ियों का प्रदर्शन तय करेगा, कौन बनेगा IPL 2023 का चैंपियन

GT vs CSK मैच में ये 5 खिलाड़ी भी हैं, जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर ही काफी हद तक निर्भर करेगा कि कौन सी टीम इस बार खिताब जीतेगी। 

New Update
image credit ipl/ bcci

image credit ipl/ bcci

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के इस सीजन का सफर 28 मई को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के साथ थम जाएगा। इस फाइनल मुकाबले में गत विजेता गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुक़ाबला होगा। GT vs CSK मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 28 मई को शाम 7.30 से खेला जाएगा। 

दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए इस फाइनल मैच के रोमांचक होने की पूरी संभावना है। यूं तो इस मैच में उतरने वाले सभी 24 खिलाड़ियों (इंपेक्ट प्लेयर सहित) में अपनी टीम को चैंपियन बनाने की क्षमता है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों में अपने दम पर ही मैच का रूख बदलने की काबिलियत है।

इनमें ये 5 खिलाड़ी भी हैं, जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर ही काफी हद तक निर्भर करेगा कि कौन सी टीम इस बार खिताब जीतेगी। 

ये भी पढ़ें- क्या कोहली का विराट रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे Gill? फाइनल में बनाने होंगे इतने रन

1- शुभमन गिल (Shubman Gill)

image credit ipl/ bcci

साल 2023 शुभमन गिल के लिए बहुत शुभ रहा है। टीम इंडिया के लिए हो या आईपीएल में अपने फ्रेंचाईजी GT के लिए, इस साल शुभमन ने रनों का अंबार लगा दिया है। फॉर्मेट भले ही बदलते रहे हों, लेकिन गिल का बल्ला लगातार आग उगल रहा है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी साल का 5वां महीना भी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन गिल के बल्ले से 9 शतक आ चुके हैं। आईपीएल की ऑरेंज कैप भी उनके सिर पर ही विराजमान है। 

इस साल आईपीएल में भी उनके बल्ले से रनों की बरसात हो रही है। पिछली 4 पारियों में से 3 में उन्होंने 100 रन के जादुई आंकड़े को 3 बार छुआ है, जो उनकी प्रतिभा के साथ-साथ उनकी निरंतरता को भी दर्शाता है। इस सीजन वो अब तक 16 मैचों में 60.79 की लाजवाब औसत और 156.43 के जबर्दस्त स्ट्राइक रेट से कुल 851 रन बना चुके हैं। जिसमें 3 सेंचुरी के अलावा 4 फिफ्टी भी शामिल हैं। उन्हें अगर सीएसके नहीं रोक सकी, तो फिर उसका 5वीं बार चैंपियन बनने का सपना टूटना तय है।  

ये भी पढ़ें- IPL 2023: विजेता टीम को मिलेगी इतनी Prize Money, बाकी अवार्ड जीतने वालों पर भी होगी पैसों की बरसात

2- राशिद खान (Rashid Khan)

Khan

गुजरात टाइटन्स के एक और स्टार प्लेयर राशिद खान में भी अपने दम पर मैच को पलटने की क्षमता है। राशिद ने न सिर्फ इस सीजन बल्कि हर सीजन में अपनी गेंदों पर अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को नचाया है। उनके 4 ओवर हमेशा से ही मैच का रुख तय करने वाले साबित होते हैं। उनकी इकनोमी भी हमेशा ही शानदार रही है। इस साल हालांकि उसमें कुछ इजाफा हुआ है, लेकिन उनके विकेटों में उससे भी ज्यादा इजाफा हुआ है। 

राशिद खान की एक खासियत उनकी बल्लेबाजी भी है, उनमें बल्ले के साथ भी हार-जीत का अंतर पैदा करने की क्षमता है। इस बात का सबूत इस आईपीएल की कुछ पारियों में वो दे भी चुके हैं। मुंबई के खिलाफ उन्होंने हारे हुए मैच में आतिशी फिफ्टी लगाकर जान फूंक दी थी, इसी तरह क्वालिफायर 1 में CSK के खिलाफ भी वो GT को मैच में वापस ले आए थे। राशिद ने  इस सीजन 16 मैचों 27 विकेट 7.93 की इकनोमी के साथ लिए हैं और वो पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर हैं। इसलिए उन्हें नजरंदाज करना सीएसके को भारी पड़ सकता है।  

ये भी पढ़ें- Road to Final: लगातार दूसरी बार फाइनल खेलेगी गुजरात टाइटंस, हार्दिक पांड्या ने फिर किया कमाल

3- ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

image credit ipl/ bcci

चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड  आईपीएल की ऑरेंज कैप की रेस में भले ही पिछड़ गए हों, लेकिन उनमें इतनी क्षमता है कि अगर उनका बल्ला चल निकले, तो वो मैच का पासा भी पलट सकते हैं। गुजरात इस बात से अच्छी तरह वाकिफ भी है, जब क्वालिफायर 1 में GT के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी ने मैच का नक्शा ही पलट दिया था। इस आईपीएल में उन्होंने ये बात कई बार साबित करके दिखाई है। 

इस आईपीएल में ऋतुराज ने ज़्यादातर मैचों में डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर अच्छी नींव रखते हुए सीएसके की जीतों में अहम योगदान दिया है। गायकवाड़ ने इस आईपीएल में 15 मैच खेलते हुए कुल 564 रन 146.87 की स्ट्राइक रेट और 43.38 की औसत के साथ बनाए हैं, जिसमें 4 हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं। इसलिए अगर GT को ये मैच जीतना हैं तो उन्हें जल्दी चलता करना होगा, वर्ना वो उसके लिए सिरदर्द बन सकते हैं।  

ये भी पढ़ें- Shubman Gill ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी... तोड़ दिया सहवाग का सालों पुराना कीर्तिमान

4- मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) 

GT vs LSG

गुजरात के स्ट्राइक बॉलर मोहम्मद शमी भी अब जबर्दस्त फॉर्म में आ चुके हैं। उन्होंने अब लगभग हर मैच में गुजरात को पावर प्ले में विकेट दिलाने शुरू कर दिए हैं। उनके सिर पर पर्पल कैप भी सज रही है। शमी ने इस साल आईपीएल में 16 मैचों में 28 विकेट 7.95 की इकनोमी के साथ हासिल किए हैं। गुजरात को फाइनल तक पहुंचाने में उनका भी बड़ा हाथ रहा है। 

दरअसल पिछली साल से जब उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की है, उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। बात टीम इंडिया की हो या आईपीएल की, शमी ने टीम को निराश नहीं किया है। इसलिए धोनी को उनसे पार पाने की रणनीति बनानी होगी, वर्ना वो अब तक शानदार शुरुआत दे रहे चेन्नई के ओपनरों को वापस डग आउट भेजकर उनका प्लान चौपट कर सकते हैं।  

ये भी पढ़ें- 'काश कोई गिल की तरह खेलता', मुंबई की हार पर सामने आया Rohit का रिएक्शन

5- दीपक चाहर (Deepak Chahar)

image credit ipl/ bcci

CSK के स्ट्राइक बॉलर दीपक चाहर के लिए इस आईपीएल की शुरुआत भले ही अच्छी नही रही हो, उन्हें बीच आईपीएल में इंजरी के कारण काफी मैच मिस करने पड़े हों। लेकिन उन्होंने अपनी इंजरी से उबरने के बाद जोरदार वापसी की है। वापसी के बाद उन्होंने लगभग हर मैच में सीएसके को पावर प्ले में विकेट दिलाकर सामने वाली टीम के रनों पर अंकुश लगाया है।  

इस साल इंजर्ड होने की वजह से कई मैच मिस करने वाले चाहर ने 9  मैचों 12 विकेट 8.63 की इकनोमी के साथ लिए हैं। पिछले कुछ मैचों में उन्होंने पावर प्ले में विकेट लेकर सीएसके की जीत की नींव तैयार की है। उनके खिलाफ गुजरात को रणनीति बनानी होगी। वर्ना गेंद को स्विंग कराने के हुनर के कारण वो गुजरात की उम्मीदों पर पानी फेर सकते हैं।  

Latest Stories