ईशान किशन या संजू सैमसन नहीं, इस अनकैप्ड खिलाड़ी को पंत का रिप्लेसमेंट मानते हैं पीटरसन

कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के कारण मैदान से बाहर चल रहे ऋषभ की कमी उनकी आईपीएल फ्रेंचाईजी टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) बुरी तरह महसूस कर रही है।

Image Credit BCCI

Image Credit twitter

New Update

IPL 2023 इस समय जोर-शोर से जारी है, इस टूर्नामेंट में कुछ बड़े नाम निराश करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं कई युवा और टेलेंटेड खिलाड़ी निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ खिलाड़ी अपनी इंजरी के कारण इस बार प्रतियोगिता से बाहर हैं, जिनकी कमी सिर्फ उनकी टीम ही नहीं बल्कि दर्शक और विशेषज्ञ भी महसूस की जा रही है।

ऐसा ही एक नाम है ऋषभ पंत। पिछले साल के अंत में कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के कारण मैदान से बाहर चल रहे ऋषभ पंत। उनकी कमी टीम इंडिया को भी खल रही है। टीम इंडिया की इस समस्या को लेकर इंग्लंड के पूर्व क्रिकेटर और खेल विशेषज्ञ केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने अपनी राय दी है।

उनका मानना है कि टीम इंडिया (Team India) को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा इंडिया के पास के पास जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) के रूप में ऋषभ पंत का बढ़िया विकल्प (Rishabh Pant Replacement) मौजूद है। 

क्यों खल रही है ऋषभ की कमी 

Image Credit IPL /BCCI

ये भी पढ़ेंः इतिहास रचने की दहलीज पर किंग कोहली, ऐसा करने वाले बन जाएंगे दुनिया के पहले खिलाड़ी

ऋषभ की कमी उनकी आईपीएल फ्रेंचाईजी टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) बुरी तरह महसूस कर रही है। इस साल टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम एक-एक जीत को बुरी तरह तरस रही है।

टीम ने जैसे तैसे करके 2 मैच जीते हैं, बाकी 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी ओर हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम इंडिया को पंत की कमी खली थी। 

ये भी पढ़ेंः Hardik Pandya On Yash Dayal: रिंकू सिंह से 5 छक्के पड़ने के बाद बिगड़ी Yash Dayal की हालत

पीटरसन की जितेश के बारे में राय 

js .png

पीटरसन ने बेटवे में अपने कॉलम में भारतीय विकेटकीपर जितेश शर्मा के बारे में बात करते हुए उनकी प्रशंसा में लिखा "भारत को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके पास ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का विकल्प है। मेरे हिसाब से पंजाब किंग्स (Punjab Kings)के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी कुछ खास हैं। उनकी खेलने की शैली भी काफी हद तक ऋषभ जैसी ही है, वो भी बेखौफ होकर खेलते हैं।" 

ये भी पढ़ेंः WTC Final के लिए गावस्कर ने चुनी अपनी प्लेइंग-11, दो स्पिनर्स को किया शामिल

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज रह चुके पीटरसन ने 29 वर्षीय भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा की प्रशंसा में अपने कॉलम में आगे लिखा "मुझे लगता है कि अभी पंत कुछ और समय के लिए टीम से बाहर रहेंगे, इस दौरान जितेश भारतीय टीम में ऋषभ पंत की जगह ले सकते हैं। वो उनकी जगह लेने के लिए उपयुक्त विकल्प हैं।" 

जितेश को पंत का विकल्प मानने की वजह 

Image Credit IPL /BCCI

जितेश शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं, इस साल संजू सैमसन के इंजर्ड होने के बाद श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम में जगह दी गई थी। लेकिन उन्हें उस सीरीज में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है। उन्हें बिना मौका दिए ही इस सीरीज के बाद टीम से बाहर कर दिया गया।

जितेश ने हालांकि हार नहीं मानी और आईपीएल में उन्होंने पिछली साल की तरह इस साल भी शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया में वापसी के लिए अपना दावा ठोक दिया है। उनके बेखौफ अंदाज के कारण ही उनकी तुलना ऋषभ से की जाती है। हाल ही में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मात्र 7 गेंदों पर 25 आरएन बनाकर जीत में निर्णयक भूमिका निभाई थी।  

#rishabh pant #team india #Punjab Kings #IPL 2023 #Delhi Capitals #Jitesh Sharma #Rishabh Pant replacement #Kevin Pietersen
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe