विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship Final) मैच का इंतजार अब खत्म होने वाला है। अब इस महामुकाबले में कुछ घंटे ही बाकी रह गए हैं। पिछली उपविजेता भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच WTC Final मैच 7 जून से 11 जून के बीच लंदन, इंग्लैंड (England) के द ओवल में खेला जाएगा।
दोनों टीमों को देखते हुए इस मैच के रोमांचक होने की संभावना लगाई जा रही है। दोनों टीमें काफी संतुलित और मजबूत नजर आ रही हैं। दोनों टीमों के हालिया रिकॉर्ड को देखें तो भारत का पलड़ा थोड़ा भारी लगता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को कम करके नहीं आंका जा सकता है, खासकर इंग्लैंड की परिस्थितियों में तो बिल्कुल भी नहीं।
भारत का ये लगातार दूसरा WTC फाइनल है। इस प्रतियोगिता के पहले एडिशन में भी टीम इंडिया (Team India) फाइनल मैच में खेली थी। तब उसे फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस बार टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि मायूसी फिर से उसके हिस्से न आए और इस बार वो चैंपियन बने।
ये भी पढ़ेंः WTC Final में ऐसी नजर आ सकती है, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
द ओवल की पिच और मौसम का हाल
द ओवल की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है, लेकिन इस पिच पर गेंद टर्न लेती है, साथ ही स्पिनरों को उछाल भी मिलेगी। इस हिसाब के पिच बॉलर और बैटर दोनों के लिए उपयोगी हो सकती है। इस ग्राउंड पर टॉस अहम भूमिका निभाता है। टीमें टॉस जीतकर अक्सर पहले बल्लेबाजी चुनती हैं। मैदान में ग्रीन सतह नहीं होने से यहां तेज गेंदबाजों का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है।
पहले दिन का मौसम
बुधवार को द ओवल में धूप खिली रहने की संभावना है, साथ ही बीच में बादल भी छाए रहेंगे। बारिश की संभावना केवल 10% है। लेकिन मौसम में नमी 58% तक रह सकती हैं। अगर तापमान की बात करें, तो इस दिन द ओवल में न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। बुधवार को द ओवल में 19 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने का अनुमान है।
दूसरे दिन का मौसम
गुरुवार को द ओवल में धूप खिली रहने की संभावना है, साथ ही बीच में बादल भी छाए रहेंगे। बारिश की संभावना केवल 10% है। लेकिन मौसम में नमी 55% तक रह सकती हैं। अगर तापमान की बात करें, तो इस दिन द ओवल में न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। गुरुवार को द ओवल में 21 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने का अनुमान है।
ये भी पढ़ेंः 'पत्थर पे नहीं लिखा है, Ajinkya Rahane 1 मैच खेलेंगे', Dravid ने उनकी वापसी पर कहा
तीसरे दिन का मौसम
शुक्रवार को द ओवल में धूप खिली रहने की संभावना है, साथ ही बीच में बादल भी छाए रहेंगे। बारिश की संभावना केवल 10% है। लेकिन मौसम में नमी 55% तक रह सकती हैं। अगर तापमान की बात करें, तो इस दिन द ओवल में न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। शुक्रवार को द ओवल में 23 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने का अनुमान है।
चौथे दिन का मौसम
शनिवार को द ओवल में बारिश के आसार हैं, इस दिन बारिश की संभावना 60% है। मौसम में नमी 59% तक रह सकती हैं। अगर तापमान की बात करें, तो इस दिन द ओवल में न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। शनिवार को द ओवल में 14 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने का अनुमान है।
पांचवें दिन का मौसम
रविवार को भी द ओवल में बारिश के आसार हैं, इस दिन बारिश की संभावना 70% है। मौसम में नमी 61% तक रह सकती हैं। अगर तापमान की बात करें, तो इस दिन द ओवल में न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। रविवार को द ओवल में 10 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने का अनुमान है।
रिजर्व डे का मौसम
जैसी की संभावना नजर आ रही है, मैच अगर रिजर्व डे में गया, तो रिजर्व डे के दिन सोमवार को भी बारिश की संभावना 40% बताई जा रही है। मौसम में नमी 57% तक रह सकती हैं। अगर तापमान की बात करें, तो इस दिन द ओवल में न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। सोमवार को द ओवल में 13 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने का अनुमान है।WTC फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला WTC फाइनल मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला WTC फाइनल मैच 7 जून, बुधवार को शुरू होगा और 11 जून तक खेला जाएगा। 12 जून को रिजर्व डे रखा गया है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला WTC फाइनल मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला WTC फाइनल मैच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला WTC फाइनल मैच कब शुरू होगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला WTC फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले WTC फाइनल मैच को TV पर कैसे देखें?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस महामुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले WTC फाइनल मैच को ऑनलाइन कैसे देखें?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले WTC फाइनल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप लाइव देख सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, इंजरी के चलते ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन :
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज जयदेव उनादकट।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन :
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरुन ग्रीन, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क और डेविड वार्नर।