19 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज़ होने जा रहा है जहाँ पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाने वाला है। वहीं इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 23 मार्च को खेला जाएगा।
इस मुकाबले के लिए सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित है जहाँ दोनों ही टीमों के बीच मुकाबले के लिए सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित है क्योंकि भारत और पाकिस्तान की रैवारली काफी पुरानी है और इन दोनों ही टीमों का सामना सिर्फ आईसीसी इवेंट में ही होता है।
कैसी होगी पिच की कंडीशन
स्पोर्ट्स यारी की ख़ास ऑन ग्राउंड रिपोर्ट एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार दुबई के मैदान में तेज़ गेंदबाजों को मदद देखने को मिलने वाली हैं। भारतीय टीम 4 स्पिनरों के साथ जा रही है जहां स्पिनर को कुछ अतिरिक्त मदद नहीं मिलने वाली हैं।
स्पोर्ट्स यारी की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच हम एक हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद नहीं कर सकते है जहां इस मैच में हमे 250-270 का मुकाबला देख सकते हैं। पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी, हरिस रौफ और नसीम शाह को मदद मिलते हुए दिखने वाला हैं।
दोनों ही टीम मजबूत आया रही है और एक रोचक मुकाबला देखने को मिलने वाला हैं। इस मैच में बल्ले और गेंद के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है और न ही स्पिनर और न ही तेज़ गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने वाला हैं।
DUBAI’S PITCH REPORT, DEW FACTOR IN DUBAI ? WHO HAS MORE ADVANTAGE, INDIA OR PAKISTAN ? SPORTS YAARI IN DUBAI INTERNATIONAL STADIUM#ChampionsTrophy2025 #INDvsPAK pic.twitter.com/mlCX3Sk0oQ
— Sports Yaari (@YaariSports) February 18, 2025
ओश का कितना चांस?
ओश के बारे में बात की जाए तो इस मुकाबले में ओश की उम्मीद नहीं हैं। अभी चल रहे इंटरनेशनल लीग टी20 में भी ओश नहीं आई है जहां कुछ मैचों में अगर ओश आई भी है तो उसके कारण मुकाबले पर प्रभाव नहीं पड़ा हैं।
Read More Here:
IPL 2025: बीसीसीआई ने किया आईपीएल 2025 के लिए शेड्यूल का एलान, देखें पूरा शेड्यूल!
MI vs CSK IPL 2025: आईपीएल 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला, जानें कब और कहां खेलने उतरेगी दोनों टीमें
IPL 2025 में कब किसका सामना करेगी चेन्नई सुपर किंग्स, देखें पूरा शेड्यूल!