IPL 2025 Tanmay Srivastava: टीम इंडिया (Team India) को विश्व कप जीताने वाले खिलाड़ी को भी आईपीएल में अहम भूमिका सौंपी गई है. टीम इंडिया ने साल 2008 में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप खेला था. जहां पर टीम इंडिया को जीत मिली थी. इस टूर्नामेंट में खेले एक खिलाड़ी ने अब अंपायरिंग करने का फैसला कर लिया है.
बीसीसीआई (BCCI) ने विराट कोहली के इस दोस्त को अब आधिकारिक रूप से आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अंपायर बना दिया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तन्मय श्रीवास्तव (Tanmay Srivastava) हैं, जिन्होंने अंडर-19 विश्व कप 2008 के फाइनल में शानदार पारी खेली थी.
तन्मय श्रीवास्तव IPL में करेंगे अंपायरिंग
अंडर-19 विश्व कप 2008 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तन्मय श्रीवास्तव ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करके 46 रनों की बेहद अहम पारी खेली थी. तन्मय ने 5 साल पहले ही क्रिकेट को अलविदा बोल दिया था. पिछले कुछ समय से वो घरेलू क्रिकेट में अंपायर की भूमिका निभा रहे थे. अब उन्हें बीसीसीआई ने आईपीएल का अंपायर बना दिया है.
इस बात की आधिकारिक घोषणा खुद UPCA ने की है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने इस खबर की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है. तन्मय 2008 और 2009 में आईपीएल (IPL) खेल भी चुके हैं. उस समय वो किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) टीम का हिस्सा थे.
जहां पर उन्होंने 7 मैच की 3 पारियों में सिर्फ 8 रन ही बनाए थे. जिसके बाद तन्मय को दोबारा आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिल सका था.
घरेलू क्रिकेट में अच्छा रहा है तन्मय श्रीवास्तव का करियर
इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में लंबे समय तक अपनी सेवा दी थी. तन्मय श्रीवास्तव ने घरेलू क्रिकेट में 90 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 4918 रन बनाए हैं. इसके अलावा तन्मय ने 44 लिस्ट ए मैच में 1728 रन जोड़े हैं. इस दौरान 34 टी20 मैच में तन्मय के बल्ले से 649 रन निकले हैं.
तन्मय ने घरेलू क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला साल 2020 में खेला था. उसके बाद वो रिटायर खिलाड़ियों की लीग में भी खेलते हुए नजर आ चुके हैं.
ALSO READ: अय्यर के बिना कैसी दिखती है केकेआर की प्लेइंग 11, जानिए सबकुछ?