बीसीसीआई ने हर साल की तरह इस साल के लिए भी अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में जहां कई खिलाड़ियों को प्रमोट किए जाने के कारण फायदा मिला है, तो दूसरी ओर कुछ खिलाड़ियों को डिमोट भी किया गया है।
इसके अलावा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कई खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है, जिससे उनके भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग गया है? ऐसा लग रहा है कि बीसीसीआई इन्हें आगे अवसर देने के मूड में नहीं है। इस लिस्ट में शामिल सभी खिलाड़ी दिग्गज खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़ें: WPL 2023: जीत के बाद बोलीं MIW की कप्तान Harmanpreet, यह एक सपने जैसा
इन खिलाड़ियों पर गिरी गाज
अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, ऋद्धिमान साहा, दीपक चाहर, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ियों को इस बार के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं गई है। जिससे देखकर यही लगता है कि बीसीसीआई का हाल-फिलहाल तो इन्हें टीम इंडिया में मौका देने का इरादा नहीं है। इस वजह से इनमें से अधिकांश खिलाड़ियों के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग गया है! इनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे फिलहाल खुलते नही दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ऐसे खिलाड़ी जिन्होने नहीं खेला एक भी टी20I मैच, लेकिन IPL में बतौर कप्तान खेले
इनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे हुए बंद!
इस लिस्ट में शामिल ऋद्धिमान साहा, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे का करियर अब खत्म समझा जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई अब इन्हें आगे टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं देगी। इनमें से ऋद्धिमान साहा को बकायदा इस बारे में बता भी दिया गया है। ऋषभ पंत के नहीं होने के बावजूद अति महत्वपूर्ण बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें मौका न देकर युवा कोना भरत और ईशान किशन को मौका देना यही साबित करता है।
इसी तरह खराब फॉर्म के कारण टेस्ट टीम में अपनी जगह गंवाने वाले अजिंक्य रहाणे को भी अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पिछली साल से टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं दिया गया। अब लगता है कि उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो गए हैं। वहीं ईशांत शर्मा भी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। यहां तक कि बुमराह की इंजरी के बाद भी उन्हें अनुभवी गेंदबाज होने पर भी टीम इंडिया में खेलने का अवसर नहीं मिला, अब सेंट्रल कोंट्रेक्ट में भी उन्हें न लेना साबित करता है कि अब उनके वापसी के आसार नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: DCW vs MIW: WPL 2023 का फाइनल जीती मुंबई, दिल्ली को 7 विकेट से हराया
इनकी वापसी की राह भी हुई मुश्किल
इसी तरह अपनी फॉर्म खोने के कारण टीम इंडिया में अपनी जगह खोने वाले भुवी को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हाथ धोना पड़ा है। उनके लिए भी टीम इंडिया में वापसी की राह आसान नहीं होने वाली है। उन्हें अगर टीम इंडिया में वापसी करनी है, तो एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा। क्रिकेट के इस बिजी शेड्यूल में उनका अनुभवी स्विंग गेंदबाज होना उनके काम आ सकता है।
दीपक चाहर का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में न होना चौंकाने वाला फैसला है, क्योंकि लंबे समय से इंजर्ड चल रहे चाहर अब फिट हो चुके हैं। गेंद के साथ-साथ वो बल्ले से भी उपयोगी साबित हो सकते हैं। इसलिए उनकी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट न होने के बावजूद टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। तो वहीं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए गए अन्य खिलाड़ियों हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल को भी कड़ी मेहनत करनी होगी, नहीं तो उनकी वापसी की राह भी कठिन होगी।
ये भी पढ़ें: RCB का अनबॉक्स इवेंट, डीविलियर्स और गेल को मिला हॉल ऑफ द फेम
BCCI के इस साल के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल प्लेयर की लिस्ट -
A+ (7 करोड़): रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा।
A (5 करोड़): हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल।
B (3 करोड़): चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल।
C (1 करोड़): उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और कोना भरत।