PM Modi On IND vs PAK Rivalry: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मुकाबले को फैंस बड़े चाव से देखना पसंद करते हैं। दोनों के बीच हाल ही में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान मुकाबला खेला गया था। अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली क्रिकेट राइवलरी में कौन बेहतर है? तो इसका उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प जवाब देते हुए कहा कि आंकड़े खुद बोलते हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान राइवलरी
लेक्स फ्रीडमैन पॉडकास्ट पर PM Modi से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली मशहूर क्रिकेट राइवलरी के बारे में पूछा गया। बताते चलें मौजूदा वक्त में भारत और पाकिस्तान की टीमें सिर्फ आईसीसी और एसीसी इवेंट में ही एक दूसरे का सामना करती हैं, जिसके चलते फैंस और दिलचस्पी से दोनों के बीच होने वाले मुकाबले को देखना पसंद करते हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान राइवलरी में कौन बेहतर?
पोडकास्ट पर PM Modi से सवाल किया गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली राइवलरी में कौन बेहतर है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो खेल की पेचीदगियां नहीं जानते हैं और सिर्फ एक्सपर्ट्स ही इस पर टिप्पणी कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आंकड़े खुद बताते हैं।
PM Modi का जवाब
जवाब देते हुए पहले तो PM Modi ने खेल को लेकर कहा, "मुझे लगता है कि खेल में पूरे विश्व को एनर्जी देने का पॉवर है। खेल की भावना लोगों को अलग-अलग देशों से एक साथ लाती है। इसलिए मैं नहीं चाहता कि खेल कभी बदनाम हो। मैं सच में मानता हूं कि स्पोर्ट इंसान के विकास में अहम किरदार अदा करता है। ये सिर्फ खेल नहीं है, ये लोगों को गहरे स्तर पर जोड़ता है।"
पीएम मोदी ने आगे कहा, "अब सवाल पर आते हैं कि कौन बेहतर है और कौन नहीं। जब खेल की तकनीक की बात आती है, तो मैं एक्सपर्ट नहीं हूं। केवल वे ही लोग इसे जज कर सकते हैं जो इसमें एक्सपर्ट हैं। सिर्फ वही तय कर सकते हैं कि कौन सी टीम और कौन सा खिलाड़ी बेस्ट है। लेकिन कभी-कभी नतीजे खुद अपनी कहानी कहते हैं।"
भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच
पीएम मोदी ने आगे चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले पर कमेंट करते हुए कहा, "कुछ दिन पहले भारत और पाकिस्तान ने मुकाबला खेला था और नतीजे ने बता दिया था कि कौन सी टीम बेहतर है। हम इस तरह से जानते हैं।"
Read more: